टाइगर श्रॉफ के इस जबरदस्त डांस वाले वीडियो ने मचाया तहलका, दिशा पटानी का भी आया शानदार रिएक्शन
By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 26, 2019 16:06 IST2019-10-26T16:06:56+5:302019-10-26T16:06:56+5:30
गाने को थोड़ा रिमिक्स अंदाज में पेश किया गया है और इस पर टाइगर का डांस तो इतना शानदार है कि जो भी उनके डांस को देख रहा है वह बार-बार देख रहा है। आप भी टाइगर के इस जबरदस्त डांस को नीचे देख सकते हैं...

टाइगर श्रॉफ के इस जबरदस्त डांस वाले वीडियो ने मचाया तहलका, दिशा पटानी का भी आया शानदार रिएक्शन
फिल्म 'वॉर' में शानदार एक्टिंग करके लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ का अब एक डांस वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टाइगर ने काफी फूर्ती से जबरदस्त डांस किया है। लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा कि देखते ही देखते इस वीडियो ने तहलका मचा दिया।
जैसे ही यह गाना वायरल हुआ तो चंद मिनटों में ही इस पर सैकड़ों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके थे। ऐसा क्यों न हो भला टाइगर की फैन फॉलोविंग भी काफी तगड़ी है। टाइगर के इस वीडियो पर उनकी गर्लफ्रैंड दिशा पटानी ने भी रिएक्शन दिया है। दिशा ने इमोजी के जरिए टाइगर की खूब तारीफ की।
जिस गाने पर टाइगर डांस कर रहे हैं वह 'दिल तो पागल है' फिल्म का गाना है। गाने के बोल हैं... 'ले गई ले गई'... इस गाने को आशा भोसले ने मस्ती भरे अंदाज में गाया था। फिल्म में इस गाने पर करिश्मा कपूर ने जमकर डांस किया था। लेकिन अब यह गाना टाइगर के इस वीडियो की वजह से एकबार फिर ट्रेंड में आ गया है।
गाने को थोड़ा रिमिक्स अंदाज में पेश किया गया है और इस पर टाइगर का डांस तो इतना शानदार है कि जो भी उनके डांस को देख रहा है वह बार-बार देख रहा है। आप भी टाइगर के इस जबरदस्त डांस को नीचे देख सकते हैं...