NCP के इस दिग्गज नेता की सलमान खान ने इस अंदाज में की तारीफ, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण?
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 23, 2020 08:29 IST2020-04-23T08:29:06+5:302020-04-23T08:29:06+5:30
सलमान इन दिनों कोई ना कोई ट्वीट आदि करते नजर आ रहे हैं। इस तरह से वह हर किसी से जुड़े से नजर आ रहे हैं।

NCP के इस दिग्गज नेता की सलमान खान ने इस अंदाज में की तारीफ, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण?
सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सलमान आए दिन फोटो और वीडियो फैंस के लिए शेयर कर रहे हैं। जैसा की सभी को पता है सलमान इन दिनोंअपने पनवेल वाले फार्महाउस में रहे हैं। ऐसे में उनके साथ उनकी मां सलमान खान, बहनें अर्पिता खान शर्मा और अलविरा खान संग अन्य परिवार के सदस्य हैं।
ऐसे में सलमान इन दिनों कोई ना कोई ट्वीट आदि करते नजर आ रहे हैं। इस तरह से वह हर किसी से जुड़े से नजर आ रहे हैं। हाल ही में एनसीपी के दिग्गज नेता प्रफुल्ल पटेल की सलमान खान ने सोशल मीडिया पर तारीफ की है।
सलमान खान ने उनके एक वीडियो को देखकर खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाया है। सलमान ने योग और एक्सरसाइज करते हुए प्रफुल्ल के वीडियो पर कमेंट किया है। सलमान ने लिखा है कि प्रफुल्ल सर, बस देखा आपका फिटनेस वीडियो ... शानदार!
Praful sirrr, just saw your fitness video... Superb! @praful_patel
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 22, 2020
सलमान खान ने इस तरह से दिग्गज नेता की चंद शब्दों में तारीफ की है। दरअसल वीडियो में प्रफुल्ल जमकर योग और एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो पहले ही लोग पसंद कर चुके हैं। अब सलमान ने भी इसको पसंद किया है तो देखना होगा कि नेता इस पर क्या जवाब देते हैं।
कोरोना पर सलमान का गाना
कोरोना पर लोगों को जागरुक करने का सलमान कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिससे वह फैंस को जागरुक ना करें। अब लोगों को जागरुक करने के लिए सलमान खान ने एक गाना बनाया है। सलमान खान का ये खास गाना रिलीज भी कर दिया गया है।
इस गाने के लिए सलमान खान लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करते नजर आ रहे हैं। सलमान खान का ये खास गाना फैंस को पसंद आने वाला है।हाल ही में सलमान खान ने इस गाने को रिलीज करने की बात कही थी। अब सलमान इस खाने को फैंस के सामने लेकर आ गए हैं।'प्यार करो ना' गाना के बोल हैं। गाना गाने के बोल सलमान और हुसैन ने लिखे हैं।