पर्दे पर न्यूड हो चुकी हैं ये 9 एक्ट्रेस, तीसरे नंबर की अभिनेत्री ने मचा दिया था बवाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 1, 2019 13:12 IST2019-04-01T13:12:14+5:302019-04-01T13:12:14+5:30

ज की फिल्मों में ही ये एक्ट्रेस न्यूड होकर हॉटनेस का तड़का फैंस के बीच लगा रही हैं। बीते कई लंबे समय से बॉलीवुड में से रूप देखने को मिलता रहा है।

these 9 bollywood actress who went nude on silver screen | पर्दे पर न्यूड हो चुकी हैं ये 9 एक्ट्रेस, तीसरे नंबर की अभिनेत्री ने मचा दिया था बवाल

पर्दे पर न्यूड हो चुकी हैं ये 9 एक्ट्रेस, तीसरे नंबर की अभिनेत्री ने मचा दिया था बवाल

बॉलीवुड फिल्मों में बोल्ड सीन का होना अब आम बात सी हो गई है। कई फिल्मों में एक्ट्रेस ने बोल्डनेस की हर हद पार इस मामले में पर्दे पर पार की है। ऐसा नहीं है कि आज की फिल्मों में ही ये एक्ट्रेस न्यूड होकर हॉटनेस का तड़का फैंस के बीच लगा रही हैं। बीते कई लंबे समय से बॉलीवुड में से रूप देखने को मिलता रहा है। ऐसे में बात करेंगे बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस की जिन्होंने बड़े परदे पर अपने तन से सारे परदे हटाकर बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं।

सत्यम शिवम् सुंदरम

सत्यम शिवम सुन्दरम अपने जमाने की वो फिल्म थी जिसमें फैंस को कई बोल्ड सीन देखने को मिले थे। इस फिल्म में अपने जमाने की बोल्ड एक्ट्रेस कही जाने वाली जीनत तमान थीं। जिनके साड़ी के अंदर के न्यूड सीन फैंस को देखने को मिले थे।

मेरा नाम जोकर

अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल भी इसी लिस्ट में शामिल हैं। शिमी ने फिल्म 'मेरा नाम जोकर' और 'सिद्धार्थ' जैसी फिल्मों में न्यूज सीन देकर फैंस को भौचक्का कर दिया था। 


रागिनी एमएमएस 2

बॉलीवुड में 'बेबी डॉल' के नाम से मशहूर सनी लियोनी भी न्यूज सीन देने की लिस्ट में शामिल हैं। सनी ने फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में न्यूड सीन ने सबको हिला कर ही रख दिया था।

कामसूत्र

इंटरनेट पर अपने बोल्ड फोटोज से आग लगाने वाली एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के कहने ही क्या। एक्ट्रेस ने फिल्म 'कामासूत्र' में न्यूड होकर फिल्मी परदे पर आग लगा दी थी। 

मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन फिल्मों में अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ कल्कि के करियर की बेहतरीन फिल्म थी इस फिल्म में एक न्यूड सीन में कल्कि को देखा गया था।

पार्च्ड

राधिका आप्टे ने अपनी एक्टिंग के दम पर ही बॉलीवुड में खास जगह बनाई है। फिल्म 'पार्च्ड' में उन्होंने अपने अंदाज से सबको हिला ही दिया था।

नशा

इंटरनेट सेंसेशन कही जाने वाली पूनम पांडे पहले पर्दे पर ही न्यूड हुई थीं। फिल्म 'नशा' में पूनम ने न्यूड होकर अपने हुस्न का लोहा मनवाया था।

रंग रसिया

साल 2014 में रिलीज हुई मोस्ट कंट्रोवर्शियल फिल्म 'रंग रसिया' से एक्ट्रेस नंदना सेन ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म में उनके साथ एक्टर रणदीप हुड्डा थे जिनके साथ नंदना ने बहुत ही बोल्ड सीन दिये थे। 
 

Web Title: these 9 bollywood actress who went nude on silver screen

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे