'तेरा शो जनवरी में बंद हुआ था न और फरवरी में बेबी हो गया', अजय देवगन के सवाल पर सुनिए कपिल शर्मा ने क्या कहा?

By अनिल शर्मा | Updated: August 20, 2021 16:35 IST2021-08-20T16:11:13+5:302021-08-20T16:35:32+5:30

कपिल शर्मा ने अपने बेटे त्रिशान के जन्म से पहले शो से ब्रेक ले लिया था। उन्होंने कहा था कि वह अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ और उनके बच्चों के साथ समय बिताना चाहते हैं।

the kapul sharma show Ajay devgn stumps Kapil with cheeky question about curious timing of his baby's birth | 'तेरा शो जनवरी में बंद हुआ था न और फरवरी में बेबी हो गया', अजय देवगन के सवाल पर सुनिए कपिल शर्मा ने क्या कहा?

'तेरा शो जनवरी में बंद हुआ था न और फरवरी में बेबी हो गया', अजय देवगन के सवाल पर सुनिए कपिल शर्मा ने क्या कहा?

Highlightsकपिल शर्मा एक बार फिर हंसाने के लिए तैयार हैंशो 21 अगस्त से सोनी टीवी पर लौट रहा हैकपिल शर्मा ने अपने बेटे त्रिशान के जन्म से पहले शो से ब्रेक ले लिया था

कपिल शर्मा एक बार फिर हंसाने के लिए तैयार हैं। शो 21 अगस्त से सोनी टीवी पर लौट रहा है। चैनल ने वीकेंड एपिसोड के कई प्रोमो शेयर किए हैं। इस बीच शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अजय देवगनकपिल शर्मा की टांग खींचते नजर आए। अजय देवगन यह खिंचाई कपिल के पितृत्व अवकाश को लेकर करते हैं।

दरअसल कपिल शर्मा का शो जनवरी में बंद हुआ था। कपिल शर्मा तब दूसरी बार पिता बनने जा रहे थे जिसको लेकर उन्होंने शो से अवकाश लिया था।इसी को लेकर वीडियो में, अजय देवगन ने कपिल से जनवरी में शो के ऑफ एयर होने के समय को लेकर उत्सुकता से पूछते हैं- तेरा शो जनवरी में बंद हुआ था ना? और फरवरी में बच्चा हो गया। परिवार हो गया। 

अजय देवगम के इस सवाल पर कपिल ने मजेदार जवाब दिया। कपिल कहते हैं- फरवरी में तो उत्पाद रिलीज हुआ ना? शूटिंग तो चल ही रही थी 9 माहिन से। कपिल के इस जवाब पर अर्चना पूरन सिंह सहित अजय देवगन भी अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं। देखें वीडियो- 

कपिल शर्मा ने अपने बेटे त्रिशान के जन्म से पहले शो से ब्रेक ले लिया था। उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ और उनके बच्चों के साथ समय बिताना चाहते हैं। कपिल और गिन्नी पहले से ही बेटी अनायरा के माता-पिता थे। एक बार फिर शो अब पुराने कलाकारों के साथ लौट रहा है- कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती। इस बार सुदेश लहरी भी शो का हिस्सा बने हैं।

अजय अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया के प्रमोशन के लिए शो में आएंगे। उनके साथ को-स्टार नोरा फतेही भी शामिल होंगी। प्रोमो के दूसरे हिस्से में, अजय कपिल को नोरा से दूर धकेलता हुआ दिखाई देते हैं क्योंकि कपिल नोरा से फ्लर्ट करते हैं। अजय देवगन शो के पहले गेस्ट बनेंगे इसके बाद अक्षय कुमार अपनी फिल्म बेल बॉटम के प्रोमोशन को लेकर रविवार शो पर दिखाई देंगे।

Web Title: the kapul sharma show Ajay devgn stumps Kapil with cheeky question about curious timing of his baby's birth

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे