द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4, ओटीटी, रिलीज डेट और पूरी जानकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 10, 2025 17:49 IST2025-12-10T17:47:45+5:302025-12-10T17:49:40+5:30

The Great Indian Kapil Show 4: “हर बार लगता है कि अब सब कर लिया, नए सीजन में क्या करेंगे लेकिन दर्शकों का प्यार और उम्मीद कुछ नया करने का रास्ता दिखा देती है।”

The Great Indian Kapil Show 4 Kapil Sharma Returns The Great Indian Kapil Show Season 4- OTT, Release Date & Full Details | द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4, ओटीटी, रिलीज डेट और पूरी जानकारी

The Great Indian Kapil Show 4

HighlightsThe Great Indian Kapil Show 4: सभी आयु वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।The Great Indian Kapil Show 4:सुनील, कृष्णा, कीकू, अर्चना और सिद्धू के साथ दर्शक इस बार ‘बेस्ट ऑफ कपिल’ भी देख पाएंगे।The Great Indian Kapil Show 4: सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक शो का हिस्सा होंगे।

The Great Indian Kapil Show 4: मशहूर कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा 20 दिसंबर से अपने लोकप्रिय शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के चौथे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी करेंगे। एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति के अनुसार, इस सीजन में कपिल अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे, जिनमें जेन-जेड बाबा, ताऊ जी, राजा और मंत्री जी शामिल हैं। यह किरदार सभी आयु वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। इस बार भी कलाकार सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक शो का हिस्सा होंगे।

अर्चना पूरण सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी नये सीजन में वापसी कर रहे हैं। कपिल शर्मा ने कहा कि दर्शकों का प्यार ही उन्हें हर बार नया सीजन लेकर आने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा, “हर बार लगता है कि अब सब कर लिया, नए सीजन में क्या करेंगे लेकिन दर्शकों का प्यार और उम्मीद कुछ नया करने का रास्ता दिखा देती है।”

नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज प्रमुख तान्या बामी ने कहा, “‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ हमारे लिए सिर्फ एक शो नहीं है, यह भारत और विदेशों में बसे भारतीयों के लिए परिवार संग बिताए जाने वाले समय और ‘नेटफ्लिक्स’ देखने के समय का हिस्सा बन गया है। हम चौथे सीजन की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं।” उन्होंने कहा, “यह सीजन खास है क्योंकि इसमें कपिल कई नए किरदार में नजर आएंगे। सुनील, कृष्णा, कीकू, अर्चना और सिद्धू के साथ दर्शक इस बार ‘बेस्ट ऑफ कपिल’ भी देख पाएंगे।”

Web Title: The Great Indian Kapil Show 4 Kapil Sharma Returns The Great Indian Kapil Show Season 4- OTT, Release Date & Full Details

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे