अपनी ही बच्ची की हत्या करना कोई सम्मान की बात नहीं, टेनिस खिलाड़ी हत्याकांड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 15, 2025 14:56 IST2025-07-15T14:56:35+5:302025-07-15T14:56:59+5:30

Tennis Player Murder Killing your own daughter is not a matter of honor says richa chadha | अपनी ही बच्ची की हत्या करना कोई सम्मान की बात नहीं, टेनिस खिलाड़ी हत्याकांड

अपनी ही बच्ची की हत्या करना कोई सम्मान की बात नहीं, टेनिस खिलाड़ी हत्याकांड

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ‘अपने ही बच्चे की हत्या करना कोई सम्मान की बात नहीं है।’ गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक इलाके में स्थित अपने दो मंजिला घर में 10 जुलाई को राधिका की उसके पिता दीपक यादव (49) ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। दीपक ने स्वीकार किया है उसने राधिका पर गोली इसलिए चलाई क्योंकि उसे (दीपक को) अक्सर राधिका की कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता था। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने रविवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया।

वीडियो में हिमांशिका सिंह राजपूत नजर आ रही थीं जो खुद को राधिका की अच्छी दोस्त बताती हैं। वीडियो में हिमांशिका राधिका के साथ दीपक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की बात कहती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने लिखा, "अपने ही बच्चे की हत्या करने में कोई सम्मान नहीं होता। अगर पहले कुछ लोग उसे ताने देते थे, तो अब पूरी दुनिया दीपक यादव को एक पराजित और कायर इंसान के रूप में याद करेगी। दीपक यादव, आपने इतिहास में अपनी जगह एक पराजित और डरपोक व्यक्ति के रूप में पक्की कर ली है।" पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, राधिका को चार गोलियां लगीं, तीन पीठ में और एक कंधे में। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसका अंतिम संस्कार वज़ीराबाद स्थित उसके गांव में किया गया। 

Web Title: Tennis Player Murder Killing your own daughter is not a matter of honor says richa chadha

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे