बांग्लादेश में महिला डांसर्स के साथ नाचे सलमान-कैटरीना, तस्लीमा नसरीन ने उठाया सवाल, कहा- मुस्लिम देश में...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 10, 2019 11:17 IST2019-12-10T11:17:10+5:302019-12-10T11:17:10+5:30

तसलीना नसरीन ने सलमान और कैटरीना की परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े किए हैं। तसलीमा नसरीन ने ट्विटर पर सलमान की एक तस्वीर शेयर की है।

taslima nasreen slams bpl opening ceremony salman khan performance | बांग्लादेश में महिला डांसर्स के साथ नाचे सलमान-कैटरीना, तस्लीमा नसरीन ने उठाया सवाल, कहा- मुस्लिम देश में...

बांग्लादेश में महिला डांसर्स के साथ नाचे सलमान-कैटरीना, तस्लीमा नसरीन ने उठाया सवाल, कहा- मुस्लिम देश में...

Highlightsसलमान खान कैटरीना कैफ हाल ही में बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट मैच की ग्रैंड ओपनिंग सेरिमनी में पहुंचे थेइस मौके पर खुद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद थीं।

सलमान खानकैटरीना कैफ हाल ही में बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट मैच की ग्रैंड ओपनिंग सेरिमनी में पहुंचे थे।इस मौके पर खुद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद थीं।  इस दौरान सलमान और कैटरीना ने जमकर डांस किया। लेकिन दोनों की ये परफॉर्मेंस लेखिका तसलीमा नसरीन को बिल्कुल पसंद नहीं आई है।

तसलीना नसरीन  ने सलमान और कैटरीना की परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े किए हैं। तसलीमा नसरीन ने ट्विटर पर सलमान की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में सलमान महिला डांसर्स के साथ परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। 

इस पर ट्वीट करते हुए तसलीमा ने लिखा है कि सलमान खान, कैटरीना कैफ और अर्धनग्न लड़कियां कल रूढ़िवादी मुस्लिम देश बांग्लादेश में कामुक गीतों पर नृत्य कर रहे थे। दर्शकों में हिजाबी, बुर्केवाली, दाढ़ी वाले मुल्ला ये देखकर बहुत खुश हो रहे थे। वे उन सभी गैर-इस्लामिक चीजों को पसंद करते हैं जो दूसरे देश से आई हों।

तसलीना के इस पोस्ट पर कुछ लोग उनके समर्थन में नजर आए। लोगों ने तसलीना ने इस सवाल को सही करारा। वहीं, कुछ लोग इसके विरोध में नजर आए हैं। लोगों ने इसके लिए तसलीमा की क्लास भी लगाई है।

इस सामारोह के बाद सलमान ने एक फोटो पोस्ट की ।  इसमें सलमान ब्लू टी-शर्ट, ब्लैक जैकेट में नजर आ रहे हैं, वहीं कटरीना ब्लैक आउटफिट में स्टनिंग दिखीं। सलमान ने फोटो पर कैप्शन दिया, 'प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ कटरीना और मैं...उनसे मिलना खुशी और सम्मान की बात थी। 

Web Title: taslima nasreen slams bpl opening ceremony salman khan performance

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे