'महादेव कह रहे हैं कि अगले 7 वर्षों तक वह प्रधानमंत्री बने रहेंगे, सारे षड़यंत्र फेल हो जाएंगे': पीएम मोदी के समर्थन में तनुश्री दत्ता ने किया पोस्ट
By रुस्तम राणा | Updated: July 28, 2025 14:48 IST2025-07-28T14:48:42+5:302025-07-28T14:48:42+5:30
अपनी पोस्ट में अभिनेत्री ने लिखा, "महादेव कह रहे हैं कि अगले 7 साल तक कम से कम मोदी जी ही पीएम रहेंगे। वह सभी से देश को आगे ले जाने में सहयोग करने के लिए कह रहे हैं। सारे षड्यंत्र फेल हो जाएंगे इसलिए ये सब ना करें।"

'महादेव कह रहे हैं कि अगले 7 वर्षों तक वह प्रधानमंत्री बने रहेंगे, सारे षड़यंत्र फेल हो जाएंगे': पीएम मोदी के समर्थन में तनुश्री दत्ता ने किया पोस्ट
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने सोमवार (28 जुलाई) को इंस्टाग्राम में एक अनोखा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने सभी से भारत को एक 'बेहतर' देश बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहयोग करने का अनुरोध किया।
अपनी पोस्ट में अभिनेत्री ने लिखा, "महादेव कह रहे हैं कि अगले 7 साल तक कम से कम मोदी जी ही पीएम रहेंगे। वह सभी से देश को आगे ले जाने में सहयोग करने के लिए कह रहे हैं। सारे षड्यंत्र फेल हो जाएंगे इसलिए ये सब ना करें।"
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तनुश्री ने एक सेल्फी शेयर की और कहा कि उनका समर्थन करना सभी के हित में है। तनुश्री ने आगे कहा, "इससे कोई फ़ायदा नहीं होगा। उनको उनका काम करने दे इत्मिनान से। सबकी भलाई इसी में है, सब मिलकर उनका हाथ बटाएं भारत को बेहतर बनाने में। उन्हें अपना काम शांति से करने दें। भारत को बेहतर बनाने में उनका साथ देना सबके हित में है।"
कुछ दिन पहले, तनुश्री ने एक भावुक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके मुंबई स्थित घर में उन्हें 'परेशान' किया जा रहा है। वीडियो में वह रो पड़ीं और लोगों से मदद की गुहार लगाई।
उन्होंने बताया कि 2018 में #MeToo के आरोपों के बाद से ऐसा हो रहा है, जब उन्होंने अभिनेता नाना पाटेकर पर 2009 में आई फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। अभिनेत्री ने वीडियो में यह भी दावा किया कि कुछ लोगों ने उनके घर में नौकरानियाँ भेज दी थीं, जो उनसे चोरी करके उन्हें परेशान करती थीं।
बाद में, एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में, तनुश्री ने कहा कि उन्हें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन में समानताएँ नज़र आती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह उस अभिनेता के साथ एक फिल्म में काम करने वाली थीं, जो 2020 में अपने मुंबई स्थित आवास पर मृत पाए गए थे।
