हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेटः रिजॉर्ट में जिस्म का सौदा करने के आरोप में ये मशहूर एक्ट्रेस गिरफ्तार
By रामदीप मिश्रा | Updated: June 3, 2018 18:04 IST2018-06-03T18:04:00+5:302018-06-03T18:04:00+5:30
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि जिस रिजॉर्ट में यह सेक्स रैकेट चल रहा था उसमें कई यंग एक्ट्रेस भी शामिल थीं। जब पुलिस छापेमारी करने रिजॉर्ट पहुंची तो वहां इन एक्ट्रेसेज को देखकर दंग रह गई।

हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेटः रिजॉर्ट में जिस्म का सौदा करने के आरोप में ये मशहूर एक्ट्रेस गिरफ्तार
चेन्नई, 03 मईः तमिलनाडु पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तमिल एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया है। एक्ट्रेस पर आरोप है कि वह भी जिस्मफरोशी के धंधे के लिप्त थी, जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया। दरअसल, चेन्नई पुलिस ने टीवी सीरियल 'वानी रानी' की एक्ट्रेस संगीता को पानायुर में एक प्राइवेट रिजॉर्ट से गिरफ्तार किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि जिस रिजॉर्ट में यह सेक्स रैकेट चल रहा था उसमें कई यंग एक्ट्रेस भी शामिल थीं। जब पुलिस छापेमारी करने रिजॉर्ट पहुंची तो वहां इन एक्ट्रेसेज को देखकर दंग रह गई।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक प्राइवेट रिजॉर्ट में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने रेड मारी। रेड के दौरान हड़कंप मंच गया और पुलिस ने वहां से संगीता और उसके एक साथी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को बताया गया था कि सेक्स रैकेट में संगीता के अलावा भी कई नामी एक्ट्रेसेज शामिल हैं।
Tamil television actress Sangeetha arrested for allegedly running a prostitution racket at a resort in Chennai. #TamilNadu
— ANI (@ANI) June 3, 2018
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि संगीता के आलवा तीन युवा अभिनेत्रियां इस सेक्स रैकेट में शामिल थीं, जिन्हें यहां से रेस्क्यू किया गया है। संगीता तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी है और उसने करुप्पू रोजा नाम की फिल्म से डेब्यू किया था। संगीता का पूरा नाम संगीता बालन है और वह 1996 से एक्टिंग कर रही है।
आपको बता दें, संगीता ने मशहूर टीवी एक्ट्रेस साक्षी शिवा, कलाकार वेंकट, श्रीकुमार, गुहान शानमुगम और मानस चावली जैसे लोगों के साथ काम किया है। उन्होंने मशहूर सीरियल्स चेल्लामे सहित कई और शोज किए हैं। वे यामी गौतम के साथ भी काम कर चुकी हैं।