फैंस का इंतजार खत्म, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'दयाबेन' की होगी वापसी, लॉकडाउन के बाद आ सकती हैं नजर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 12, 2020 10:48 IST2020-06-12T10:48:47+5:302020-06-12T10:48:47+5:30

एक बार फिर दिशा वकानी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस लौटने की रिपोर्ट्स हैं, मगर दिशा वकानी की वापसी को लेकर एक बड़ा ट्विस्ट है

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Makers To Bring Back ‘Dayaben’ Disha Vakani As A MEGA SURPRISE In New Episodes? | फैंस का इंतजार खत्म, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'दयाबेन' की होगी वापसी, लॉकडाउन के बाद आ सकती हैं नजर

लॉकडाउन के बाद दयाबेन की हो सकती है वापसी (फाइल फोटो)

Highlightsतारक मेहता में दया 2017 से शो में नहीं दिखी हैं। मैटरनिटी लीव पर जाने के बाद से वह शो में वापस नहीं आई हैं। दिशा को शो में वापस लाने के लिए मेकर्स तगड़ी मेहनत कर रहे हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक लंबे समय से फैंस मनोरंजित कर रहा है। फैंस को काफी समय से शो में दयाबेन का इंतजार भी। क्योंकि काफी टाइम से शो से दयाबेन नदारत हैं। शो को करीब 12 साल हो गए मनोरंजित करते हुए। अब फैंस का इंतजार खत्म हो रहा है क्योंकि शो की दयाबेन यानि दिशा वकानी एक फिर से शो में अपनी वापसी कर रही हैं।

पिछले एक लंबे समय से दिशा वकानी शो से गायब हैं।दयाबेन' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी तीन साल से शो से दूर हैं। दिशा साल 2017 में मातृत्व अवकाश पर गई थीं और तब से शो में नजर नहीं आईं। 

अब फैंस का दयाबेन को देखने को इंतजार खत्म होने वाला है। कोईमोई की खबर के अनुसार  दिशा को शो में वापस लाने के लिए मेकर्स तगड़ी मेहनत कर रहे हैं। शो के 12 साल पूरे होने पर दिशा का वापसी की योजना बनाई जा रही है। खबर की मानें को लॉकडाउन खत्म होने के बाद दिशा शो में एक बार फिर से वापस आ सकती हैं।

हालांकि दिशा की वापसी होगी कि नहीं अभी इस पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है। लेकिन फैंस को उम्मीद है कि उनको एक बार फिर दयाबेन सीरियल में नजर आ सकती हैं।  वहीं शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कहा कि सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए हम जल्द ही शो की शूटिंग शुरू कर देंगे।

पहले भी दिशा की वापसी की आई थीं खबरें

दिशा की शो में वापसी की खबरें अक्सर आती रहती हैं। इससे पहले 2019 में ही उनकी शो मे वापसी की बात सामने आई थी। उस वक्त कहा गया था कि एक खास मौके पर उनको शो में पेश किया जाएगा वह नवरात्रि के मौके पर अपना शो में कमबैक करेंगी। यानि 29 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच वह शो में नजर आने वाली हैं।
 

Web Title: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Makers To Bring Back ‘Dayaben’ Disha Vakani As A MEGA SURPRISE In New Episodes?

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे