Haseen Dillruba:ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद फैंस को Dil Melt Karda गाने का इंतजार, इस दिन होगा रिलीज

By अनिल शर्मा | Updated: June 15, 2021 11:21 IST2021-06-12T17:27:31+5:302021-06-15T11:21:16+5:30

हसीन दिलरूबा (Haseen Dillruba) का पहला गाना दिल मेल्ट करदा (Dil Melt Karda) 15 जून का रिलीज हो रहा है।

taapsee pannu Haseen Dillruba song Dil Melt Karda release on 15 june | Haseen Dillruba:ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद फैंस को Dil Melt Karda गाने का इंतजार, इस दिन होगा रिलीज

Haseen Dillruba:ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद फैंस को Dil Melt Karda गाने का इंतजार, इस दिन होगा रिलीज

Highlightsहसीन दिलरूबा (Haseen Dillruba) का पहला गाना दिल मेल्ट करदा (Dil Melt Karda) 15 जून का रिलीज हो रहा है दिल मेल्ट करदा गाने को नवरोज हंस और निकिता गांधी ने अपनी आवाज दी हैअमित त्रिवेदी ने सुरों से सजाया है। जबकि इसके गीत वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं

तापसी पन्नू स्टारर फिल्म हसीन दिलरूबा का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। 11 जून को रिलीज हुए इसके ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है। सस्पेंस थ्रिलर इस फिल्म में तापसी और विक्रांत मैसी कपल के रूप में दिखाई देंगे। ट्रेलर को देखने के बाद तापसी के फैंस को अब इसके पहले गाने के रिलीज का इंतजार है। 

हसीन दिलरूबा (Haseen Dillruba) का पहला गाना दिल मेल्ट करदा (Dil Melt Karda) 15 जून का रिलीज हो रहा है। इस गाने में तापसी और विक्रांत की रोमांटिक जोड़ी नजर आने वाली है। दिल मेल्ट करदा गाने को नवरोज हंस और निकिता गांधी ने अपनी आवाज दी है। वहीं अमित त्रिवेदी ने सुरों से सजाया है। जबकि इसके गीत वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं। गाने का फर्स्ट पोस्टर आउट हो चुका है।


हसीन दिलरूबा  सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है। साथ ही इसमें डायलॉग्स काफी जबरदस्त लिखे गए हैं। फिल्म में ऐसे-ऐसे डायलॉग हैं जिनसे इस संस्पेंस मर्डर थ्रिलर में जान आ जाती है। मसलन, हर कहानी के बहुत से पहलू होते हैं। फर्क बस इतना होता है कि उसे सुना कौन होता है। तापसी एक और हिस्से में कहती हैं कि पंडित जी लिखते हैं-अमर प्रेम वही है जिसपर खून के हल्के-हल्के छींटें हों। ताकि उसे बुरी नजर ना लगे।

बता दें,  तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी को एक विवाहित जोड़े के रूप में दिखाया गया है। वहीं, तापसी पन्नू का हर्षवर्धन राणे के साथ भी रिश्ता जुड़ता है। यह फिल्म एक मिस्ट्री थ्रिलर है। विनील मैथ्‍यू के डायरेक्‍शन में बनी 'हसीन दिलरुबा' 2 जुलाई 2021 को रिलीज की जाएगी।

Web Title: taapsee pannu Haseen Dillruba song Dil Melt Karda release on 15 june

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे