2.0 Box Office Collection Day 4: रजनीकांत-अक्षय की फिल्म ने 4 दिन में की बंपर कमाई, जानें पूरा कलेक्शन
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 3, 2018 16:10 IST2018-12-03T16:09:46+5:302018-12-03T16:10:19+5:30
रजनी कांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 की चौथे दिन की हिन्दी कलेक्शन 97.25 करोड़ के आसपास पहुंच गई है।

2.0 Box Office Collection Day 4: रजनीकांत-अक्षय की फिल्म ने 4 दिन में की बंपर कमाई, जानें पूरा कलेक्शन
रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म ने अपने 4 दिन में ही जबरदस्त कमाई कर ली है। ऐसे में फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। अगर रिकॉर्ड की बात करें तो सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने अब तक काफी रिकार्ड तोड़ दिए हैं।
साथ ही अगर कलेक्शन की बात करें,तो फिल्म ने पर्दे पर लगते ही रिकार्डतोड़ कमाई की है। अ 2.0 हिन्दी कलेक्शन की बात की जाए तो, चौथे दिन फिल्म ने 97.25 करोड़ के आसपास पहुंच गया है। रजनीकांत की फिल्म 2.0 का हिन्दी कलेक्शन काफी अच्छा रहा।
#BadhaaiHo biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 3, 2018
Week 1: ₹ 66.10 cr [8 days; released on Thu]
Week 2: ₹ 28.15 cr
Week 3: ₹ 15.35 cr
Week 4: ₹ 10.80 cr
Week 5: ₹ 8 cr
Week 6: ₹ 5.95 cr
Weekend 7: ₹ 1.30 cr
Total: ₹ 135.65 cr
India biz.
BLOCKBUSTER.
तरन आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि रजनीकांत की 2.0 फिल्म हिन्दी कलेक्शन में 100 करोड़ से ऊपर बिजनेश करेगी। फिल्म को हिन्दी में डब किया गया है। सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार ने फिल्म में दमदार एक्टिंग की है। फिल्म को 15 भाषाओं में रिलीज किया गया है।
पहले ही फिल्म की शानदार कमाई की बात कही जा रही थी और ऐसा हुआ भी है। शंकर ने निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 के हिंदी वर्जन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 20 करोड़ 25 लाख रूपये की कमाई की थी और दूसरे दिन 18 करोड़ रूपये जोड़े।
दो दिन में फिल्म को अब 38 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है। ये हिंदी की ओरिजनल नहीं बल्कि डब फिल्मों की कैटेगरी में आती है, दूसरे की कमाई में सिर्फ़ दस प्रतिशत की गिरावट आई है। अब देखना है कि शनिवार और रविवार को फिल्म कितना तगड़ा प्रदर्शन करती है।
क्या है फिल्म की कहानी
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म में अक्षय कुमार को एक शक्तिशाली विलेन के रूप में दिखाया गया है। अक्षय कुमार का नाम फिल्म में डॉ. पक्क्षीराजन है जो अपनी शक्ति से सभी के फोन खींच लेते हैं। चील का अवतार लेकर पूरी दुनिया में आतंक करता है। इसके बाद एंट्री होती है चिट्टी को जो लोगों को इस आतंक से बचाता है। फिल्म के बीच में कॉमेडी भी है और रोमांस भी।