मलयालम सुपरस्टार के साथ इस अंदाज में दिखीं सनी लियोन, फोटो देख फैंस ने किए भद्दे कमेंट्स
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 31, 2019 15:16 IST2019-01-31T15:16:28+5:302019-01-31T15:16:28+5:30
तमिल सुपरस्टार ममूटी की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन के साथ एक तस्वीर इंटरनेट पर धूम मचाए हुए हैमिल सुपरस्टार ममूटी की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन के साथ एक तस्वीर इंटरनेट पर धूम मचाए हुए है

मलयालम सुपरस्टार के साथ इस अंदाज में दिखीं सनी लियोन, फोटो देख फैंस ने किए भद्दे कमेंट्स
तमिल सुपरस्टार ममूटी की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन के साथ एक तस्वीर इंटरनेट पर धूम मचाए हुए है. यह ममूटी की आने वाली फिल्म 'मधुर राजा' के सेट पर ली गई तस्वीर है. मलयालम एक्टर अजु वर्गीज ने फेसबुक पर इसेे शेयर करते हुए लिखा, ''इक्का के साथ अक्का.'' इसका मतलब है, ''भाई के साथ बहन.'' लेकिन इस तस्वीर पर कई इंटरनेट यूजर्स ने भद्दे कमेंट्स किए हैं.
इसके बाद इसे फेसबुक से हटाया गया है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी उसी तरह के कमेंट्स देखे जाने पर इसे दोनों प्लेटफॉर्म से भी हटाया गया है. खबरों के मुताबिक 'मधुर राजा' के मेकर्स ने सनी को एक खास गाने के लिए साइन किया है जिसमें वह ममूटी के साथ डांस करती नजर आएंगी.
“Madhura Raja” & Sunny 😎😎@mammukka@SunnyLeonepic.twitter.com/jxB6zhW6Hc
— Aju Varghese (@AjuVarghesee) January 28, 2019
बता दें कि 'मधुर राजा' मलयालम फिल्म 'पोकिरी राजा' का सीक्वल है जो 2010 में रिलीज हुई थी.सनी लियोन इस फिल्म में एक सॉन्ग की शूटिंग कर रही हैं। इस फोटो को देख कर सनी के फैंस के बीच का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है।