पुराने दिनों की याद में फूट-फूटकर रोई सनी लियोनी, इस बात का है मलाल!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 26, 2018 09:43 IST2018-05-26T09:43:05+5:302018-05-26T09:43:05+5:30

Karenjit Kaur- सनी लियोनी की अनकही दास्तांः सनी लियोनी अपनी फिल्म 'करणजीत कौर' की तैयारियों में जुटी हुई हैं। ये एक ऑटोबयोग्राफी फिल्म है जिसका मुख्य किरदार सनी लियोनी खुद निभा रही हैं। 

Sunny Leone missing her mom on the set of Movie karenjt kaur, post emotional message | पुराने दिनों की याद में फूट-फूटकर रोई सनी लियोनी, इस बात का है मलाल!

पुराने दिनों की याद में फूट-फूटकर रोई सनी लियोनी, इस बात का है मलाल!

'आज मेरा दिल चकनाचूर हो गया। मैं आज पूरी रात फूट-फूटकर रोई। मेरा हर आंसू लगाव, याद, पछतावे का था। काश आप एकबार फिर मेरे पास होती। वो दिन तो कभी नहीं आएगा लेकिन आप मेरे दिल में हमेशा रहोगी! #karenjitkaur guilty of doing it my way!!!'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बेहद वेदना में ये शब्द लिखे हैं। उनकी भावुक बातें साफ इशारा कर रही हैं कि वो अपनी मां को कितना याद करती हैं। इन दिनों सनी लियोनी अपनी फिल्म 'करणजीत कौर' की तैयारियों में जुटी हुई हैं। ये एक ऑटोबयोग्राफी फिल्म है जिसका मुख्य किरदार सनी लियोन खुद निभा रही हैं। दरअसल, करणजीत कौर सनी लियोनी का असली नाम है। पोर्न इंडस्ट्री में आने से पहले सनी को इसी नाम से जाना जाता था। फिल्म को शूट करने के दौरान सनी लियोन अपनी गुजरी जिंदगी को लेकर भावुक हो गई और इंस्टाग्राम को ये पोस्ट किया।

यह भी पढ़ेंः- पिता बनने से पहले कोहली को सता रहा ये डर, अनुष्का से शादी के बाद लाइफ में हुए कई बदलाव

सनी अपने इस नाम के पीछे की कहानी बयां करते हुए बताती हैं, 'जब आप पेंटहाउस पेट बनती हैं, तो आपको दुनिया भर के रेडियो कार्यक्रमों, टीवी और मैगजीन शूट के लिए भेजते हैं। मैं उस वक्त 19 साल की थी और यह सब मेरे लिए एक अलग ही दुनिया की तरह था। इसी दौरान मैं एक मैगजीन को इंटरव्यू दे रही थी और उन्होंने पूछा कि आप अपना क्या नाम रखना चाहती हैं? तो मैंने कहा, सनी कैसा रहेगा? आखिरी नाम आप कुछ भी रख लो... उस वक्त मैंने इस बारे में जरा भी नहीं सोचा था। सनी तो मेरे भाई संदीप का पुकारू नाम है।'

English summary :
Sunny Leone writes on Instagram, 'My heart broke a thousand times tonight...probably cried a thousand tears tonight wanting, longing, missing, regreting, and wishing I could have you close to me once more. That day will never come but in my heart you will always remain! #karenjitkaur guilty of doing it my way!!!'


Web Title: Sunny Leone missing her mom on the set of Movie karenjt kaur, post emotional message

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे