Sunny Leone 'HelloJi' Video: सनी लियोनी के इस नए वीडियो ने मचाई धूम, 'Ragini MMM Returns' का है गाना; देखें वीडियो

By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 29, 2019 17:58 IST2019-11-29T17:58:53+5:302019-11-29T17:58:53+5:30

यह वीडियो 'आल्ट बालाजी' की वेब सिरीज का है, इसलिए इसे 'आल्ट बालाजी' के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया है। अब तक 'हैलोजी' वीडियो सॉन्ग पर एक के करीब लाख व्यूज आ चुके हैं।

Sunny Leone 'Hello Ji' Video: Sunny Leone's Ragini MMS Returns video song ALTBalaji | Sunny Leone 'HelloJi' Video: सनी लियोनी के इस नए वीडियो ने मचाई धूम, 'Ragini MMM Returns' का है गाना; देखें वीडियो

सनी लियोनी के इस नए वीडियो ने मचाई धूम, 'Ragini MMM Returns' का है गाना; देखें वीडियो (Photo Credit: Youtube, ALTBalaji)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों अपनी आने वाली वेब सिरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' (Ragini MMM Returns) को लेकर काफी चर्चा में हैं। कुछ समय पहले सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए इस वेब सिरीज की घोषणा की थी। यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। अब एक और नया वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सनी लियोनी (Sunny Leone) शानदार डांस करते हुए नजर आ रही हैं।

जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं वह 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' (Ragini MMM Returns S2) का स्पेशल डांस नंबर 'हैलोजी' (HelloJi) है। सनी लियोनी का यह वीडियो सॉन्ग रिलीज हो गया है। इस वीडियो में सनी लियोनी धमाकेादर डांस करती नर आ रही हैं।

यह वीडियो 'आल्ट बालाजी' (ALTBalaji) की वेब सिरीज का है, इसलिए इसे 'आल्ट बालाजी' (ALTBalaji) के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया है। अब तक 'हैलोजी' वीडियो सॉन्ग पर एक के करीब लाख व्यूज आ चुके हैं। अब यह सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' (Ragini MMM Returns) के हैलोजी वीडियो सॉन्ग को सॉन्ग को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है। उनके अलावा इस सॉन्ग में कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने भी अपनी आवाज दी है।

यहां देखें सनी लियोनी का वीडियो सॉन्ग 'हैलोजी'... (Sunny Leone Ragini MMS Returns S2 MusicVideo HelloJi )

Web Title: Sunny Leone 'Hello Ji' Video: Sunny Leone's Ragini MMS Returns video song ALTBalaji

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे