तस्वीरें: विद्या बालन नहीं, श्रीदेवी ने बनाया है साड़ी को 'स्टाइल स्टेटमेंट'

By गुलनीत कौर | Updated: February 26, 2018 12:24 IST2018-02-26T12:24:29+5:302018-02-26T12:24:29+5:30

90 के दशक की फिल्मों से लेकर 21वीं सदी तक श्रीदेवी ने हर बार साड़ी को बहुत गर्व से पहना है।

Sridevi Style Statement Best Saree Look See Pics and photos | तस्वीरें: विद्या बालन नहीं, श्रीदेवी ने बनाया है साड़ी को 'स्टाइल स्टेटमेंट'

तस्वीरें: विद्या बालन नहीं, श्रीदेवी ने बनाया है साड़ी को 'स्टाइल स्टेटमेंट'

आजकल जब भी साड़ियों की बात चलती है तो इंडस्ट्री में सबसे अधिक विद्या बालन का नाम लिया जाता है। आजकल तकरीबन हर इवेंट में विद्या साड़ी पहने हुए दिखती हैं। विद्या के अलावा लोगों को रेखा भी साड़ी में बहुत भाती हैं। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय सिनेमा की 'चांदनी' श्रीदेवी ने भी दुनिया को फैशनेबल तरीके से साड़ी पहनना सिखाया है।

90 के दशक की फिल्मों से लेकर 21वीं सदी तक श्रीदेवी ने हर बार साड़ी को बहुत गर्व से पहना है और उनके फैंस ने उनके हर लुक को कॉपी करने की भी कोशिश की है। जिस समय श्रीदेवी को 'पद्म श्री' से सम्मानित किया जा रहा था उस समय भी उन्होंने बनारसी साड़ी पहनी थी।

सिल्क, वेलवेट, जोर्जेट, शिफॉन, हर तरह की साड़ी में श्रीदेवी को देखा गया। फॅमिली फंक्शन हो, कोई प्रमोशन इवेंट हो या अवार्ड शोज, श्रीदेवी ने अपने बनारसी साड़ी लुक के कारण हमेशा चर्चा में रहीं। शाहिद कपूर से लेकर विरुष्का की रिसेप्शन पार्टी तक हर जगह श्री देवी को परफेक्ट साड़ी लुक में देखा गया है।

साड़ी को लेकर यदि किसी खास डिजाइनर की बात की जाए तो श्रीदेवी ने सबसे अधिक डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ियां पहनी हैं। साड़ी के अलावा श्रीदेवी की लेटेस्ट सभी ड्रेस भी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ही हैं।

यहां हम आपको जितनी भी तस्वीरें दिखा रहे हैं इसमें से अमूमन साड़ियां डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ही हैं। साड़ियों के अलावा श्रीदेवी और उनकी बेटियों ने डिजाइनर लहंगों को भी काफी पॉपुलर बनाया है। वेडिंग फंक्शन में लोग इन तीनों के ही स्टाइल को फॉलो करने की पूरी कोशिश करते हैं।

 

 

Web Title: Sridevi Style Statement Best Saree Look See Pics and photos

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे