क्या श्रीदेवी ने बोनी कपूर से पहले की थी मिथुन चक्रवर्ती से शादी? ये है सच्चाई

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 26, 2018 20:04 IST2018-02-26T19:09:12+5:302018-02-26T20:04:31+5:30

श्रीदेवी को लेकर मीडिया का बाजार भी काफी गर्म है। कई-कई तरह की सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर खबरें आ रही हैं।

Sridevi relationship controversies: Did Sridevi married Mithun Chakraborty before tying the knot with Boney Kapoor | क्या श्रीदेवी ने बोनी कपूर से पहले की थी मिथुन चक्रवर्ती से शादी? ये है सच्चाई

क्या श्रीदेवी ने बोनी कपूर से पहले की थी मिथुन चक्रवर्ती से शादी? ये है सच्चाई

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकार  श्रीदेवी की मृत्यु शनिवार 24 फरवरी देर रात बाथटब में गिरकर डूबने से हुई है। श्रीदेवी के निधन के बाद पूरा देश सदमे में है। ऐसे में श्रीदेवी को लेकर मीडिया का बाजार भी काफी गर्म है। कई-कई तरह की सोशल मीडिया पर श्रीदेवी को लेकर खबरें आ रही हैं। उसी में से एक खबर यह भी है चल रही है कि श्रीदेवी ने पति बोनी कपूर से पहले मिथुन चक्रवर्ती से शादी की थी। आइए जानें आखिर कितनी सच्चाई है इस अफवाह में... 

श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती के अफेयर के बारे में तो जगजाहिर है। श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की पहली मुलाकात "जाग उठा इंसान" (1984) के सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान ही मिथुन के दिल में श्रीदेवी के प्यार के अंकुर फूटे। मिथुन ने बिना समय गवाए अपने प्यार का इजहार भी कर दिया था। श्रीदेवी ने उनका प्यार स्वीकार भी कर लिया लेकिन इस लव-स्टोरी की सबसे बड़ी मुश्किल थी मिथुन चक्रवर्ती का शादीशुदा होना।

इसी दौरान 1985 में यह अफवाह आई कि श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती ने चोरी-चुपके मंदिर में जाकर शादी कर ली थी। हालांकि इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन अगर आप गूगल पर मिथुन चक्रवर्ती का प्रोफाइल चेक करेंगे तो पाएंगे कि वहां साफ-साफ लिखा होता है कि श्रीदेवी कपूर से उनकी शादी तीन साल चली, 1985 से लेकर 1988 तक। 

सिर्फ मिथुन चक्रवर्ती ही नहीं बल्कि श्रीदेवी का भी अगर गूगल पर प्रोफाइल चेक किया जाए तो उसमें लिखा रहता है कि बोनी कपूर के पहले श्रीदेवी ने 1985 में मिथुन चक्रवर्ती से शादी की थी।

बता दें कि श्रीदेवी और बोनी कपूर ने 22 साल पहले 1996 में शादी की थी। श्रीदेवी बोनी कपूर की भी दूसरी पत्नी थी।  बोनी कपूर की पहली पत्नी का नाम  मोना शौरी कपूर था। बोनी ने मोना से शादी 1983 में की थी। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि श्रीदेवी और मिथुन कभी पति-पत्नी हुआ करते थे।

अफवाह यह भी थी कि श्रीदेवी की वजह से ही बोनी कपूर और मिथुन चक्रवर्ती के रिश्ते में दरार आई थी। मिथुन को इस बात का शक हो गया था कि बोनी कपूर श्रीदेवी को पसंद करते हैं तो श्रीदेवी ने मिथुन के कहने पर बोनी कपूर को राखी तक बांध दी थी। उसी फिल्म (जाग उठा इंसान) के सेट से बोनी कपूर को भी श्रीदेवी से प्यार हुआ था, जिस फिल्म की शूटिंग से मिथुन और श्रीदेवी पास आए थे। बोनी कपूर इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक थे। 

English summary :
Sridevi Kapoor Marriage Relationship Controversies: Though it was widely reported that Sridevi married Boney Kapoor only, it is also rumoured that before Boney Sridevi married actor Mithun Chakraborty for 3 years. Mithun Chakraborty is married to Yogita Bali and they have three kids. Wikipedia pages of both Sridevi Kapoor and Mithun Chakraborty also show them as husband wife for three years.


Web Title: Sridevi relationship controversies: Did Sridevi married Mithun Chakraborty before tying the knot with Boney Kapoor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे