श्रीदेवी की मौत के 24 घंटे बाद बदला सोशल मीडिया रिएक्शन, बोनी कपूर पर उठाए ये गंभीर सवाल

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 27, 2018 01:48 IST2018-02-27T01:00:44+5:302018-02-27T01:48:53+5:30

यूजर्स जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाते इस नए #SrideviDeathMystery का इस्तेमाल कर उनकी मौत से पर्दा उठाने की मांग कर रहे हैं।

Sridevi Death Mystery treanding on social media, Many serious questions raised by the users on Investigation reports | श्रीदेवी की मौत के 24 घंटे बाद बदला सोशल मीडिया रिएक्शन, बोनी कपूर पर उठाए ये गंभीर सवाल

श्रीदेवी की मौत के 24 घंटे बाद बदला सोशल मीडिया रिएक्शन, बोनी कपूर पर उठाए ये गंभीर सवाल

नई दिल्ली, 27 फरवरी: दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की शनिवार को हुई मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को इंवेस्टिगेशन के चलते दुबई से भारत लाने में काफी वक्त लग रहा है। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिंक रिपोर्ट आ चुकी है लेकिन स्थानीय कानूनों की वजह से कई दिक्कत सामने आ रही है। दुबई पुलिस ने इस मामले को दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के हवाले कर दिया है। ऐसे में  परिजन श्रीदेवी के पार्थिव शरीर लेने के लिए सरकारी वकील की इजाजत का इंतजार किया जा रहा है।

हांलाकि, मामले की काफी गहराई से जांच के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिंक रिपोर्ट आ चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई जबकि फॉरेंसिंक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी की मौत बाथ टब में गिरने और शराब के अत्यधिक सेवन की वजह से बताई गई है, लेकिन इन रिपोर्ट्स पर सवाल भी उठने लगे हैं। कल तक जहां सोशल मीडिया पर #Sridevi #Rip ट्रेंड हो रहा था वहीं अब उनकी मौत पर उठ रहे सवाल के बाद  #sridevideathmystry ट्रेंड हो रहा है।

यूजर्स जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाते इस नए हैष टेग का इस्तेमाल कर उनकी मौत से पर्दा उठाने की मांग कर रहे हैं। लोकमत (डिजिटल) के सीईओ ने भी ट्विटर के जरिए सवाल कर पूछा है कि, कैसे कोई 5.6 फुट लंबा शख्स एक 5×1.5 के बाथ टब में गिरता है। उसे चोट भी नहीं लगती और वह टब में डूबा जाता है। महज कुछ मिनटों में ही उनका शरीर फूल जाता है जबकि 15 मिनट पहले ही उन्होंने रूम सर्विस को फोन कर पानी की बोतल मांगी थी। 



वहीं  एक अन्य यूजर ने पूछा, पिछले 48 घंटो से उन्हें क्यों फोन नहीं किया गया, होटल के लोग कहां थे, सीसीटीवी फुटेज कहा हैं, उनके फोन के कॉल रिकॉर्ड कहां है, वह दुबई में अकेली क्यूं रह गईं।

एक शख्स ने कहा, अगर वह नशे में थीं और बाथ टब में डूब गई तो इसका मतलब कि वहां पहले से कोई  शख्स था जिसने बाथ टब में पानी भरा था। 

एक अन्य यूजर ने श्रीदेवी की मौत को दिव्या भारती की डेथ मिस्ट्री से जोड़कर कुछ ऐसा पोस्ट किया-


जबकि एक यूजर ने सीआईडी सीरीयल की एक फोटो पोस्ट कर कहा, इस डेथ मिस्ट्री को केवल एक ही शख्स सोल्व कर सकता है


यहां देखें अन्य रिएक्श- 










 

Web Title: Sridevi Death Mystery treanding on social media, Many serious questions raised by the users on Investigation reports

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे