घने जंगल में झरने के नीचे नहाती हुई दिखीं सनी लियोन, वायरल हो रहा है वीडियो
By विवेक कुमार | Updated: August 7, 2018 14:37 IST2018-08-07T14:37:53+5:302018-08-07T14:37:53+5:30
splitsvilla season 11 update: हाल ही में सनी लियोन की जिन्दगी पर बनी वेब सीरीज 'करणजीत कौर' रिलीज हुई, जिसे काफी पसंद किया गया।

घने जंगल में झरने के नीचे नहाती हुई दिखीं सनी लियोन, वायरल हो रहा है वीडियो
पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कहकर बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोन के फैन्स दुनियाभर में हैं। बड़े पर्दे के अलावा सनी टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं। फेमस टीवी रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला सीजन-11 शुरू हो चुका है जिसे सनी और रणविजय सिंह होस्ट कर रहे हैं। इस शो में सनी लियोन का जलवा कमाल का है।
हाल ही में सनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जंगल के बीच में झरने के नीचे नहाते हुए नजर आ रही हैं। बेहद हॉट लग रही सनी अपने सिजलिंग आदाओं से फैन्स को घायल करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ने वाली हैं।
हाल ही में सनी लियोन की जिन्दगी पर बनी वेब सीरीज 'करणजीत कौर' रिलीज हुई, जिसे काफी पसंद किया गया। खास बात यह है कि इस वेब सीरीज में सनी ने खुद परफॉर्म किया है।
अगर फिल्मों के बारे में बात करें तो सनी की लास्ट रिलीज फिल्म 'तेरा इंतजार (2017)' थी। जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर सकी। फिल्म में उनके साथ अरबाज खान थे। जल्द ही सनी साउथ की फिल्म 'रुद्रमादेवी' में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वह तलवारबाजी और घुड़सवारी भी करती नजर आएंगी।