VIDEO: सोनू सूद ने किया 'डरावना वर्कआउट', वीडियो देख नेटिजंस ने जताई हैरानी

By अनिल शर्मा | Updated: September 4, 2021 12:49 IST2021-09-04T11:42:09+5:302021-09-04T12:49:22+5:30

दरअसल उल्टे खड़े हुए सोनू सूद वर्कआउट करते हुए अपने दोनों हाथ ही उपर कर लेते हैं। और हवा में लटकने लगते हैं। ऐसा कारनामा देख हर कोई हैरान हो रहा है।  सोनू सूद ने ट्विटर पर इसका वीडियो साझा किया है।

Sonu Sood did a scary workout netizens were surprised to see the stretching video | VIDEO: सोनू सूद ने किया 'डरावना वर्कआउट', वीडियो देख नेटिजंस ने जताई हैरानी

VIDEO: सोनू सूद ने किया 'डरावना वर्कआउट', वीडियो देख नेटिजंस ने जताई हैरानी

Highlightsसोनू सूद ने शेयर किया 'खतरनाक स्टंट' का वीडियोबिना किसी ट्रेनिंग के इसे ना करने की दी नसीहतसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने सिर्फ सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं बल्कि अपनी फिटनेस से भी सुर्खियों मे रहा करते हैं। सोनू सूद हर रोज वर्कआउट करते हैं। जिसके वीडियोज और तस्वीरें अपने फैंस के बीच भी साझा करते रहते हैं। इस बीच सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वर्कआउट वीडियो पोस्ट किया है जिसे देखकर नेटिजंस हैरान हैं।

सोनू सूद ने इस वीडियो को अपने सोशल अकाउंट पर भी शेयर किया है और इसे खतरनाक बताया है। इस वीडियो की बात करें तो सोनू सूद शीर्षासन होकर दोनों हाथों से स्ट्रेचिंग कर रहे हैं। वहीं उनके बगल में प्रोड्यूसर व अभिनेता विराल पटेल भी कुर्सी लगाए बैठे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सोनू सूद अगले ही पल एक हाथ जमीन से हटा लेते हैं और पूरे शरीर का भार उनके एक हाथ पर हो जाता है। इतना देख इसे सामान्य बताएगा लेकिन आगे जो होता है ना सिर्फ फैंस बल्कि बगल में बैठ विराल पटेल भी डर जाते हैं।

दरअसल उल्टे खड़े हुए सोनू सूद वर्कआउट करते हुए अपने दोनों हाथ ही उपर कर लेते हैं। और हवा में लटकने लगते हैं। ऐसा कारनामा देख हर कोई हैरान हो रहा है।  सोनू सूद ने ट्विटर पर इसका वीडियो साझा किया है। उन्होंने इसके साथ लिखा- यह स्टंट खतरनाक है। कृपया बिना किसी ट्रेनिंग के इसे करने का प्रयास ना करें। सोनू सूद के इस वीडियो पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- मुझे डरा दिया। एक अन्य ने लिखा- ये क्या था भाई, आखिर में तो मैं डर ही गया। हालांकि पूरा वीडियो देखने के बाद आपको पता चलेगा कि वो तो सिर्फ लेटे हुए हैं। और यह एक कैमरा ट्रिक था। जिसकी वजह से उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो हैंडस्टैंड कर रहे हैं।

Web Title: Sonu Sood did a scary workout netizens were surprised to see the stretching video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे