इस फेमस कंडोम ब्रांड ने सोनम कपूर और आनंद आहूजा को दी अनोखे तरीके से शादी की बधाई
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 18, 2018 14:42 IST2018-05-18T14:42:35+5:302018-05-18T14:42:35+5:30
Sonam Kapoor Wedding: सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 8 मई को हो चुकी है लेकिन उसको लेकर लोगों में अभी तक क्रेज बरकरार है. फेमस कंडोम ब्रांड ने बेहद ही दिलचस्प तरीके से दोनों को दी शादी की बधाई।

Sonam Kapoor Wedding: Condom Brand Durex wished Sonam Kapoor and Anand Ahuja on their Wedding
मुंबई, 18 मई: इस महीने की 8 तारिख को एक दूसरे के हो चुके कपल सोनम कपूर और आनंद आहूजा को लेकर अभी भी सबका क्रेज बरकार है. शादी के बेहद पहले से ही सोनम कपूर के वेडिंग कार्ड से लेकर उसके लहंगे तक सब खबरों में थे. शादी के बाद सोनम कपूर का नाम आलोचना का कारण बना था. अभी भी अपने - अपने तरीकों से सभी इस हाई प्रोफाइल शादी को भुनाने में लगे हुए है. फेमस कंडोम के ब्रांड ड्यूरेक्स ने उनके नाम पर एक कार्ड डिज़ाइन किया है जो उनको शुभकामना देने के साथ - साथ अपने ब्रांड का प्रमोशन भी कर दे रहा है.
ड्यूरेक्स ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस नवविवाहित जोड़े को विश करते हुए एक तस्वीर डाली जिसमें लिखा था - "कांग्रेचुलेशन सोनम एंड आनंद, वी हैव गॉट कवर्ड यू (बधाई सोनम और आनंद, हमने आपको कवर किया हुआ है)"
— Durex India (@DurexIndia) May 9, 2018
ड्यूरेक्स ने कुछ ऐसा ही सन्देश विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के समय भी दिया था जो बेहद वायरल हुआ था.
Finally, Virat Kohli bowled his maiden over. #VirushkaKiShadipic.twitter.com/skZWdcn20y
— Durex India (@DurexIndia) December 12, 2017