सिद्धार्थ शुक्ला को 3 बजे सीने में हुआ था दर्द, मां ने पानी पिलाकर सुला दिया फिर सुबह...

By अनिल शर्मा | Updated: September 3, 2021 08:30 IST2021-09-03T08:27:11+5:302021-09-03T08:30:17+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक सुबह करीब 9:40 बजे सिद्धार्थ शुक्ला के परिजन उन्हें कूपर अस्पताल लेकर आए। रिपोर्ट से पता चला कि अभिनेता की बहन, साला, चचेरा भाई और तीन दोस्त भी वहां मौजूद थे।

siddharth shukla had chest pain at 3 am mother made him sleep after drinking water report said | सिद्धार्थ शुक्ला को 3 बजे सीने में हुआ था दर्द, मां ने पानी पिलाकर सुला दिया फिर सुबह...

सिद्धार्थ शुक्ला को 3 बजे सीने में हुआ था दर्द, मां ने पानी पिलाकर सुला दिया फिर सुबह...

Highlightsसिद्धार्थ शुक्ला बुधवार रात 10 बजे जॉगिंग के लिए गए थे उन्होंने गुरुवार तड़के 3 बजे अपनी मां रीता शुक्ला को सीने में दर्द और बेचैनी के बारे में बताया थाअभिनेता की मां ने उन्हें एक गिलास पानी पिलाया जिसके बाद वे सोने चले गए

मुंबईः टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla Death)  बहुत ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। वे चमकते सितारे थे। टीवी की दुनिया में सिद्धार्थ ने एक अलग ही पहचान बनाई थी। वे फुटबॉल प्रेमी थे। अन्य खेल को भी वे पसंद करते थे। हाल ही में पैरालंपिक में खिलाड़ियों की जीत पर उन्हें बधाई दी थी। 

सिद्धार्थ 6 फीट 2 इंच के लंबे चौड़े व्यक्ति थे। अपनी फिटनेस पर वे बराबर ध्यान देते थे। और जिम को कभी मिस नहीं करते थे। तब भी जब वे बिग बॉस के घर के अंदर थे। इसलिए लोगों को ये विश्वास ही नहीं हो रहा है कि एक सेहतमंद शख्स की मौत हृदयगति के रुकने से हो गई।

 इंडिया टुडे के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला बुधवार रात 10 बजे जॉगिंग के लिए गए थे। उन्होंने गुरुवार तड़के 3 बजे अपनी मां रीता शुक्ला को सीने में दर्द और बेचैनी के बारे में बताया था। अभिनेता की मां ने उन्हें एक गिलास पानी दिया जिसके बाद अभिनेता कथित तौर पर वापस सोने चले गए।  हालांकि, गुरुवार की सुबह जब सिद्धार्थ की मां उन्हें उठाने गईं तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। 

सिद्धार्थ की मां घबरा गईं। और तुरंत अपनी बहन को फोन किया। सिद्धार्थ की मौसी ने एक डॉक्टर को फोन किया। कुछ समय बाद सिद्धार्थ को कूपर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक सिद्धार्थ का घर पर निधन हो गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक सुबह करीब 9:40 बजे सिद्धार्थ शुक्ला के परिजन उन्हें कूपर अस्पताल लेकर आए। रिपोर्ट से पता चला कि अभिनेता की बहन, साला, चचेरा भाई और तीन दोस्त भी वहां मौजूद थे। सुबह करीब 10.15 बजे कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की घोषणा की। हालांकि शरीर पर कोई चोट नहीं पाई गई, अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में अभिनेता के शरीर की तीन बार बाहरी जांच की गई।
 
अभिनेता का पोस्टमॉर्टम अपराह्न लगभग 3:45 बजे शुरू होना था, मुंबई पुलिस ने इसके दो पुलिसकर्मियों को गवाह के रूप में तैनात किया था। निर्णय में किसी प्रकार की त्रुटि से बचने के लिए इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। मुंबई पुलिस विशेष रूप से पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत के हाई प्रोफाइल मामले के बाद सब कुछ जांच में रखना सुनिश्चित कर रही है। सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने कथित तौर पर कहा है कि उन्हें किसी भी गलत खेल या मानसिक दबाव के कारण के रूप में संदेह नहीं है।

Web Title: siddharth shukla had chest pain at 3 am mother made him sleep after drinking water report said

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे