श्वेता तिवारी की दोस्त का बड़ा खुलासा, कहा- 'बेटी पलक तिवारी से अभिनव कोहली पूछते थे अश्लील सवाल'

By अमित कुमार | Updated: July 12, 2020 09:42 IST2020-07-12T09:42:45+5:302020-07-12T09:42:45+5:30

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की दोस्त अनुराधा सरीन ने अभिनव कोहली को लेकर कई बातों का खुलासा किया है। हालांकि, खुद पर लगे इन आरोपों को अभिनव ने पूरी तरह से बकवास करार दिया है।

Shweta Tiwari close friend alleges Abhinav Kohli of asking Palak Tiwari inappropriate questions | श्वेता तिवारी की दोस्त का बड़ा खुलासा, कहा- 'बेटी पलक तिवारी से अभिनव कोहली पूछते थे अश्लील सवाल'

खुद पर लगे आरोपों पर अभिनव कोहली की सफाई। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsअभिनव पर यह भी आरोप लगाया गया था कि वह अपनी सौतेली बेटी पलक से अपशब्द कहते हैं। अब श्वेता तिवारी की करीबी दोस्त अनुराधा सरीन ने अभिनव को लेकर कुछ बातों का खुलासा किया है। अभिनव ने अनुराधा सरीन के इस पोस्ट पर कानूनी एक्शन लेने की बात कही है।

टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी पिछले साल अपने पति से मनमुटाव की वजह से लगातार सुर्खियों में छाई हुई थीं। उन्होंने रोते हुए अपने पति अभिनव कोहली को लेकर कई बातें सबको बताई थीं। यही नहीं, उन्होंने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार तक करवा दिया था। अभिनव पर यह भी आरोप लगाया गया था कि वह अपनी सौतेली बेटी पलक से अपशब्द कहते हैं। 

वहीं अब श्वेता तिवारी की करीबी दोस्त अनुराधा सरीन ने अभिनव को लेकर कुछ बातों का खुलासा किया है। अनुराधा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, 'कौन सा बाप अपनी बेटी से पूछता है कि तू वर्जिन है या नहीं? कौन सा बाप पूछता है कि तूने किसी को किस किया है या नहीं? कौन सा बाप अपनी बेटी को अजीब अजीब फोटोज दिखाता है और कहता है ऐसा फिगर बना नहीं तो इंडस्ट्री में नहीं चलेगी?'

खुद पर लगे आरोपों पर अभिनव कोहली की सफाई

हालांकि, खुद पर लगे इन आरोपों को अभिनव ने पूरी तरह से बकवास करार दिया है। उन्होंने इसके साथ ही अनुराधा सरीन के इस पोस्ट पर कानूनी एक्शन लेने की बात कही है। अभिनव कोहली ने लिखा है, 'स्क्रीनशॉट ले लिया है। अब तू भी मानहानि के मामले में फंसी। तू देख अनु, श्वेता को भले ही मैं मानहानि में ना फंसाऊ लेकिन तुझे तो मैं कानूनी रूप से सबक सिखाऊंगा। चल सबूत दे।' 

पत्नी की शिकायत वाली खबर पर बोले अभिनव

कुछ महीने पहले अभिनव कोहली ने एक पोस्ट भी लिखा था कि 'मैंने आज कुछ समाचार लेख पढ़ें। वो श्वेता तिवारी नहीं थीं जिन्होंने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मेरे खिलाफ ना ही घरेलू हिंसा और ना ही पिछले 12 सालों में उनकी बेटी के खिलाफ बोलने की एक भी शिकायत दर्ज कराई है। 11 अगस्त 2019 को उन्होंने कोई शिकायत नहीं की थी। 

Web Title: Shweta Tiwari close friend alleges Abhinav Kohli of asking Palak Tiwari inappropriate questions

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे