शिल्पा शेट्टी ने उठाया बड़ा कदम, इस खास चीज को हमेशा के लिए छोड़ा, बताया क्यों लिया ये फैसला

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 7, 2020 13:54 IST2020-07-07T13:43:33+5:302020-07-07T13:54:53+5:30

अदाकारा शिल्पा शेट्टी मांसाहार छोड़कर शाकाहारी बन गई हैं। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट ल‍िखकर बताया क‍ि जिंदगी के 45 साल बीतने के बाद आखिरकार वह ऐसा कर पाई।

shilpa shetty turns vegetarian and shares post on instagram | शिल्पा शेट्टी ने उठाया बड़ा कदम, इस खास चीज को हमेशा के लिए छोड़ा, बताया क्यों लिया ये फैसला

शिल्पा शेट्टी ने 45 साल की उम्र् में छोड़ा नॉनवेज (फाइल फोटो)

Highlights45 साल बाद श‍िल्‍पा शेट्टी बनीं शाकाहारीसोशल मीडिया पर बताए शाकाहारी होने के फायदे


बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक लंबे समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन फिर भी फैंस के दिलों में घर करती हैं। शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। शिल्पा फैंस को फिट रहने की भी जमकर सलाह देती हैं। ऐसे में शिल्पा शेट्टी ने एक बाल ही में बताया कि उन्होंने मांसाहारी चीजें छोड़ दी हैं और वह शाकाहारी हो गई हैं।

शिल्पा ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट ल‍िखकर बताया क‍ि जिंदगी के 45 साल बीतने के बाद आखिरकार वह ऐसा कर पाई। एक्ट्रेस ने बताया कि किसी भी आदत को छोड़ना कितना मुश्किल होता है। सोशल मीडिया पर उनका पोस्‍ट जबरदस्‍त वायरल हो रहा है। शिल्‍पा शेट्टी ने बीते द‍िन इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह बेटे के संग नजर आ रही हैं और आर्गेनिक फॉर्म से सब्जियां तोड़ रही हैं।

इसी वीडियो के साथ उन्‍होंने लंबा चौड़ा पोस्‍ट शेयर किया है। वह लिखती हैं- 'शाकाहारी बनने का मेरा न‍िर्णय पूरा होगा, यह मुझे असंभव सा लगता था। लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने इसे अपना लिया। नॉनवेज के लिए पशुओं को मारा जाता है जिससे न केवल जंगलों को नुकसान हो रहा है बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रो ऑक्साइड का सबसे बड़ा स्त्रोत भी यही रहा है। हमारे ग्रह जिस जलवायु परिवर्तन का सामना कर रहे हैं, उसके लिए यह प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं।'


अक्‍सर योगा और फ‍िटनेस को लेकर फैंस के बीच चर्चा में रहने वाली शिल्‍पा का कहना है कि शाकाहार हृदय रोग, डायबिटीज और मोटापे से भी बचा सकता है। एक वजह ये भी है जिस कारण मैंने शाकाहार अपनाने का फैसला किय। उन्होंने कहा- मैंने इस आदत को बदला, जिंदगी के 45 साल बीतने के बाद मैं आखिरकार ऐसा कर पाई। 

Web Title: shilpa shetty turns vegetarian and shares post on instagram

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे