Video:शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा को मारा थप्पड़, कहा- औकात में रहो मेरे पति हो...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 18, 2020 10:06 IST2020-03-18T10:06:01+5:302020-03-18T10:06:01+5:30
टिकटॉक पर फॉलोअर्स बढ़ने पर राज ने एक खास वीडियो बनाया है। इस वीडियो में कई सितारे नजर आ रहे हैं। ये सभी सेलेब्स राज के 1 मिलियन फॉलोअर्स होने पर सरप्राइज हैं।

Video:शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा को मारा थप्पड़, कहा- औकात में रहो मेरे पति हो...
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। दोनों हाल ही में एक बार फिर से माता पिता बने हैं। शिल्पा ने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि वह एक बार पिर से मां बनी हैं। शिल्पा सरोगेसी से फिर से मां बनी हैं। ऐसे में शिल्पा और राज कुंद्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता नजर आ रहा है। इस वीडियो में शिल्पा पति को थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया है।। इस वीडियो को शेयर करते हुए राज ने लिखा- 'शुक्रिया आप सभी के प्यार का। टिक टॉक पर एक मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं वो भी सिर्फ तीन महीन में कैसे?'
टिकटॉक पर फॉलोअर्स बढ़ने पर राज ने एक खास वीडियो बनाया है। इस वीडियो में कई सितारे नजर आ रहे हैं। ये सभी सेलेब्स राज के 1 मिलियन फॉलोअर्स होने पर सरप्राइज हैं। इस वीडियो में कपिल शर्मा से लेकर रीतेश देशमुख तक नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में दिखाया गया है कि राज गाने पर डांस कर रहे हैं। गाने के बोल हैं- 'न हम अमिताभ, न दिलीप कुमार, न किसी हीरो के बच्चे।' वीडियो में दिखाया गया है कि शिल्पा शेट्टी अचानक वहां पर आ जाती हैं और राज को थप्पड़ जड़ देती हैं। इसके बाद शिल्पा आती हैं और कहती हैं कि औकात में रहो, मेरे पति हो।
राज कुंद्रा एक बिजनेस मैन हैं। ऐसे में उनके तीन महीने में 1 मिलियन फॉलोअर्स बढ़ना खुद में काफी बड़ी बात है। राज और शिल्पा के लिए काफी खुशी की बात होगी। वहीं, शिल्पा एक बार फिर से लंबे समय के बाद बॉलीवुड में एक बार फिर से लोहो मजवाने वाली हैं।