रिपोर्ट में दावा- 200 कैदियों के बीच राज कुंद्रा गुजार रहे दिन, सामान्य कैदियों जैसा हो रहा व्यवहार

By अनिल शर्मा | Updated: July 31, 2021 10:27 IST2021-07-31T10:09:45+5:302021-07-31T10:27:04+5:30

महाराष्ट्र जेल के एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, कुंद्रा को जेल के सर्कल नंबर 6 में बैरक नंबर 4 में रखा गया है। प्रत्येक बैरक में 200 से अधिक कैदी हैं।

Shilpa Shetty husband Raj Kundra kept in general barrack with around 200 inmatesat Mumbai Arthur Road prison No preferential treatment | रिपोर्ट में दावा- 200 कैदियों के बीच राज कुंद्रा गुजार रहे दिन, सामान्य कैदियों जैसा हो रहा व्यवहार

रिपोर्ट में दावा- 200 कैदियों के बीच राज कुंद्रा गुजार रहे दिन, सामान्य कैदियों जैसा हो रहा व्यवहार

Highlightsकुंद्रा को जेल के सर्कल नंबर 6 में बैरक नंबर 4 में रखा गया हैप्रत्येक बैरक में 200 से अधिक कैदी हैंकुंद्रा की फर्म के आईटी प्रमुख रयान थोर्पे एक अलग बैरक में रखा गया है

मुंबई: अश्लील फिल्मों के निर्माण और प्रसारण के आरोप में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) के पति राज कुंद्रा (raj kundra) इन दिनों जेल में हैं। राज कुद्रां को 14 दिन की न्यायिक हिरासत रखा गया है। वहीं एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के साथ सामान्य कैदियों जैसा व्यवहार हो रहा है और 2 सौ से ज्यादा कैदियों वाले बैरक में रखा गया है।

फ्री प्रेस जर्नल ने आर्थर रोड जेल के सूत्रों के हवाले से कहा है कि बिज़नेसमैन राज कुंद्रा के साथ अन्य कैदियों जैसा बर्ताव हुआ है और उन्हें बैरक में 200 से अधिक कैदियों के साथ रखा गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किए गए कुंद्रा को 27 जुलाई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

गौरतलब है कि 27 जुलाई को कुंद्रा को अदालत में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आर्थर रोड जेल भेजे जाने से पहले कुंद्रा को मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया। आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। कुंद्रा  कोविड ​​​​-19 टीकाकरण का पहला डोज ले चुके हैं और वह चिकित्सकीय रूप से फिट थे।

रयान थोर्पे को अलग बैरक में रखा गया हैः रिपोर्ट

महाराष्ट्र जेल के एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, कुंद्रा को जेल के सर्कल नंबर 6 में बैरक नंबर 4 में रखा गया है। प्रत्येक बैरक में 200 से अधिक कैदी हैं। बैरक, जिसमें मूल रूप से 50 कैदियों की क्षमता है, अब कुंद्रा सहित लगभग 200 कैदी हैं। वहीं कुंद्रा के साथ गिरफ्तार किए गए कुंद्रा की फर्म के आईटी प्रमुख रयान थोर्पे एक अलग बैरक में रखा गया है।

 

Web Title: Shilpa Shetty husband Raj Kundra kept in general barrack with around 200 inmatesat Mumbai Arthur Road prison No preferential treatment

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे