बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर के साथ की शिबानी ने बेहद रोमांटिक फोटो की शेयर, फिर कर दी डिलीट, जानिए क्या है माजरा?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 8, 2020 11:34 IST2020-05-08T11:34:30+5:302020-05-08T11:34:30+5:30

फोटो में जहां फरहान शर्टलेस नजर आए वहीं शिबानी अपने हॉट स्टाइल में शर्ट पहनी हुईं नजर आईं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "टूलूम (Tulum) के सपनें देख रही हूं।

shibani dandekar deletes romantic photo with boyfriend farhan akhtar | बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर के साथ की शिबानी ने बेहद रोमांटिक फोटो की शेयर, फिर कर दी डिलीट, जानिए क्या है माजरा?

फरहान के साथ की शिबानी ने फोटो शेयर की (इंस्टाग्राम फोटो)

Highlightsफरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं।शिबानी और फरहान ने अपने रिश्ते पर बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ रह डाला है।

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। कपल पार्टीज में भी साथ ही नजर आता है। दोनों मीडिया के सामने आने से भी कभी नजरें नहीं चुराते हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। शिबानी और फरहान ने अपने रिश्ते पर बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ रह डाला है। दोनों के रोमांस के चर्चे के काफी दिनों से सुर्खियों में हैं लेकिन अब फैंस इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों साथ की फोटो शेयर करते रहते हैं और ये फोटो वायरल भी हो जाती हैं। अब हाल ही में शिबानी ने एक बार फिर से बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर के साथ की फोटो शेयर की है। ये फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है।

इस फोटो में जहां फरहान शर्टलेस नजर आए वहीं शिबानी अपने हॉट स्टाइल में शर्ट पहनी हुईं नजर आईं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "टूलूम (Tulum) के सपनें देख रही हूं। इसी के साथ शिबानी ने इस पोस्ट पर फरहान अख्तर को भी टैग किया था।

खास बात ये है कि इस फोटो को शेयर करने के कुछ समय बाद ही शिबानी ने इसको अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है। शिबानी ने दोनों के साथ की ये ग्लैमरस फोटो क्यों डिलीट की इस बारे में कोई भी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इतना जरुर है कि शिबानी और फरहान की ये फोटो फिर बी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

फरहान और शिबानी कई दफा वेकेशन्स पर, आउटिंग्स पर और साथ ही डिनर पार्टीज पर शिबानी के साथ एक साथ स्पॉट हो चुके हैं। दोनों आए दिन पार्टीज आदि में भी साथ नजर आते हैं।

फरहान इन दिनों राकेश ओम प्रकाश मेहरा की तूफान में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। फरहान इससे  पहले राकेश के साथ भाग मिल्खा भाग में साथ नजर आए थे ये फिल्म पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी। तूफान इसी साल 2 अक्टूबर को पर्दे पर पेश की जाएगी।इस दिन जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2, विक्की कौशल की सरदार ऊधम सिंह और टाइगर श्रॉफ की रैम्बो भी रिलीज होगी।

Web Title: shibani dandekar deletes romantic photo with boyfriend farhan akhtar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे