'मैंने जब बड़ा बेटा खोया तो केवल शाहरुख मेरे पास आए थे'....आर्यन की गिरफ्तारी पर शेखर सुमन ने बयां किया भावुक किस्सा

By विनीत कुमार | Published: October 10, 2021 09:17 AM2021-10-10T09:17:29+5:302021-10-10T09:26:56+5:30

शेखर सुमन ने आर्यन खान की गिरफ्तारी पर कहा है कि वे शाहरुख खान का दर्द समझते हैं और दुखी हैं।

Shekhar Suman shows support for Shah Rukh Khan amid Aryan Khan arrest | 'मैंने जब बड़ा बेटा खोया तो केवल शाहरुख मेरे पास आए थे'....आर्यन की गिरफ्तारी पर शेखर सुमन ने बयां किया भावुक किस्सा

शाहरुख खान के समर्थन में शेखर सुमन (फाइल फोटो)

Highlightsशेखर सुमन ने कहा कि आर्यन की गिरफ्तारी के बाद वे शाहरुख खान और गौरी का दर्द समझ सकते हैं।शेखर सुमन ने साथ ही बताया कि जब उनके बड़े बेटे का निधन हुआ था तो शाहरुख उनसे मिलने आए थे।शेखर सुमन पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत के पिता से भी मिलने गए थे।

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की पिछले साल संदिग्ध मौत के बाद पूरे मामले पर बेहद मुखर रहे शेखर सुमन ने कहा है कि वे शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि वे समझ सकते हैं कि इस समय शाहरुख और गौरी किस मनोदशा से गुजर रहे होंगे। शेखर कपूर ने ये भी बताया कि जब उनके 11 साल के बड़े बेटे की मौत हुई थी तो केवल शाहरुख खान ही ऐसे थे जो व्यक्तिगत तौर पर उन्हें ढाढस बंधाने आए थे।

शेखर सुमन ने ट्विटर पर शाहरुख खान के लिए समर्थन जताते हुए लिखा, 'मेरा दिल अभी शाहरुख खान और गौरी के साथ है। एक पिता होने के नाते मैं समझ सकता हूं कि वे किसी स्थिति का सामना कर रहे होंगे। माता-पिता के लिए इस परिस्थिति से गुजरना आसान नहीं होता है।' 

शेखर सुमन ने एक और ट्वीट में लिखा कि कैसे दुख की घड़ी में शाहरुख खान उनसे मिलने आए थे। शेखर सुमन के मुताबिक जब उनके 11 साल के बेटे आयुष की मौत हुई थी। उन्होंने लिखा, 'जब मैंने 11 साल की उम्र में अपने बड़े बेटे आयुष को खो दिया तो शाहरुख खान एकमात्र ऐसे अभिनेता थे जो फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान मेरे पास व्यक्तिगत रूप से आए, मुझे गले लगाया और अपनी संवेदना व्यक्त की। मुझे यह जानकर बहुत दुख है कि वह एक पिता के रूप में अभी क्या महसूस कर रहे होंगे।'

बता दें कि शेखर उन कुछ लोगों में शामिल थे जो सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित घर उनके पिता केके सिंह से मिलने और अपनी संवेदना साझा करने गए थे। उसी के बारे में बात करते हुए, 'उन्होंने अपने प्रशंसकों को याद दिलाया, 'मैं सुशांत के पिता को नहीं जानता था फिर भी मैं उनका दर्द समझता था और इसलिए मेरे परिवार की इच्छा के खिलाफ कोविड-19 के बीच उनसे मिलने गया था क्योंकि मैं एक बच्चे को खोने का दुख जानता हूं।'

बहरहाल बता दें कि आर्यन को अभी तक ड्रग्स मामले में जमानत नहीं मिली है। उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने अदालत में कहा था कि आर्यन को क्रूज पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया था और उनके पास बोर्डिंग पास या वहां कोई सीट या केबिन नहीं था। उन्होंने यह भी कहा है कि उनके पास से कुछ भी नहीं मिला है और उसे केवल चैट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

Web Title: Shekhar Suman shows support for Shah Rukh Khan amid Aryan Khan arrest

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे