शाहरुख से दूर होते ही बेटी सुहाना किचन में बनाने लगी खाना, तस्वीरें हो गई वायरल

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 12, 2018 18:23 IST2018-01-12T18:08:14+5:302018-01-12T18:23:58+5:30

बेटी सुहाना और बेटा आर्यन क्रिसमस व नए साल की छुट्टियां मनाकर पढ़ाई के लिए वापस लंदन जा चुके हैं। 

shahrukh khan daughter suhana khan try to cooking viral photos | शाहरुख से दूर होते ही बेटी सुहाना किचन में बनाने लगी खाना, तस्वीरें हो गई वायरल

सुहाना खान

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान स्टार किड्स में से काफी फेमस हैं। सोशल मीडिया पर इनके चाहने वालों की कमी नहीं है। सुहाना चाहे कोई भी वीडियो या फोटो शेयर करें उनके फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। सुहाना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जो उनके बाकी सारे तस्वीरों से काफी अलग है। इस तस्वीर में  सुहाना ना तो मस्ती करती दिख रही हैं और ना ही हॉलीडे पर वह एन्जॉय कर रही हैं। इस तस्वीर में सुहाना किचन में दिख रही हैं, वह भी खाना बनाते। 

तस्वीर को सुहाना ने 12 जनवरी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इसके साथ सुहाना ने कैप्शन लिखा, लर्निंग कुकिंग। सर्दियों वाले मोटे व ब्लैक जैकेट में दिख रहीं सुहाना किचन में हैं और पास्ता या नूडल्स जैसा कुछ पका रही हैं। उनके एक हाथ में कांटा फोक नजर आ रहा है। कुकिंग करती हुईं सुहाना काफी खुश नजर आ रही हैं सुहाना अपने फैशन और स्टाइल के मामले में अपनी ट्रेंडसेटर खुद ही हैं। जब भी वह कहीं आती-जाती हैं, फटॉग्रफर्स की नजरों में होती हैं और सुहाना भी कभी कैमरे से परहेज नहीं करतीं। इंटरनेट पर वह इन दिनों काफी चर्च में हैं।


हाल ही में शाहरुख ने बताया था कि सुहाना और आर्यन क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाकर अपनी पढ़ाई के लिए वापस विदेश जा चुके हैं। 

यहां देखें सुहाना की कुछ हॉट तस्वीरें

Web Title: shahrukh khan daughter suhana khan try to cooking viral photos

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे