शाहिद कपूर की बहन सना इस दिग्गज एक्टर की बनने वाली हैं बहू, देखें मेहंदी सेरेमनी की पहली तस्वीर

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 2, 2022 12:25 IST2022-03-02T12:17:42+5:302022-03-02T12:25:36+5:30

दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर और अभिनेत्री सुप्रिया पाठक की बेटी सना कपूर आज शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। पंकज कपूर ने खुद इस बात की पुष्टि की है।

Shahid Kapoor's sister Sanah Kapur to tie the knot today picture & video out from mehendi ceremony | शाहिद कपूर की बहन सना इस दिग्गज एक्टर की बनने वाली हैं बहू, देखें मेहंदी सेरेमनी की पहली तस्वीर

शाहिद कपूर की बहन सना इस दिग्गज एक्टर की बनने वाली हैं बहू, देखें मेहंदी सेरेमनी की पहली तस्वीर

Highlightsमयंक पाहवा के साथ सात फेरे लेने वाली हैं शाहिद कपूर की बहन सना कपूरआज महाबलेश्वर में होने वाली है सना और मयंक की शादी

मुंबई: दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर और अभिनेत्री सुप्रिया पाठक की बेटी सना कपूर आज शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। पंकज कपूर ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उनकी बेटी अभिनेता मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे मयंक के साथ शादी करेंगी। Etimes की रिपोर्ट के अनुसार, पंकज कपूर ने कहा कि मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता, लेकिन हां मेरी बेटी की शादी होने वाली है। दोनों की शादी बुधवार को महाबलेश्वर में होने वाली है।

बता दें कि सना शाहिद कपूर की सौतेली बहन हैं, जोकि उनके और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'शानदार' में नजर आ चुकी हैं। वहीं, नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सना कपूर और मयंक पाहवा के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में होने वाली दुल्हन सना को गुलाबी रंग के खूबसूरत लहंगे में ऊपर गोल्डन क्रॉप श्रग पहने नजर आ रही हैं। 

इस वीडियो में ढोल बजते हुए नजर आ रहे हैं और उनके सामने मयंक और सना एक-दूसरे के हाथों को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए विवान ने कैप्शन में लिखा, "सना और मयंक को बधाई। तुम दोनों को बहुत सारा प्यार। बा को ये देखकर बहुत गर्व महसूस होता।"

बता दें कि शाहिद कपूर नीलिमा आजमी और पंकज कपूर के बेटे हैं। वहीं, दोनों के तलाक के बाद जहां नीलिमा ने राजेश खट्टर से शादी की थी तो वहीं पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से। पंकज और सुप्रिया सना कपूर के माता-पिता हैं, जबकि नीलिमा और राजेश ईशान खट्टर के पेरेंट्स हैं। ऐसे में शाहिद कपूर सना और ईशान दोनों के सौतेले भाई हैं।

Web Title: Shahid Kapoor's sister Sanah Kapur to tie the knot today picture & video out from mehendi ceremony

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे