Video: शादी के तीन साल बाद शाहिद ने किया खुलासा, मीरा राजपूत नहीं तो इनसे करते वेडिंग!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 24, 2019 15:53 IST2019-01-24T15:53:24+5:302019-01-24T15:53:24+5:30

शाहिद ने फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बात करते हुए कहा है कि अगर वह मीरा से शादी न करते तो किससे करते।

Shahid Kapoor talks about life after Marriage & Kids | Video: शादी के तीन साल बाद शाहिद ने किया खुलासा, मीरा राजपूत नहीं तो इनसे करते वेडिंग!

Video: शादी के तीन साल बाद शाहिद ने किया खुलासा, मीरा राजपूत नहीं तो इनसे करते वेडिंग!

शाहिद कपूर ने जब 2015 में शादी की थी तो हर किसी के बीच चर्चा का विषय बन गई थी। शाहिन ने मीरा से अरैंज मैरिज करके सभी को उस वक्त चौंका दिया था। इस कपल के बीच करीब 13 साल का अंतर है।  अब शाहिद कपूर ने शादी के तीन साल खुलासा किया कि अगर वह मीरा राजपूत से नहीं तो किससे शादी करते। 

हाल ही में शाहिद ने फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बात करते हुए कहा है कि अगर वह मीरा से शादी न करते तो किससे करते। उन्होंने बताया है कि वह मीरा से बड़ी किसी लड़की से शादी करते, न कि खुद से बड़ी लड़की से। 
 
शाहिद ने मीरा के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया। शाहिद से पूछा गया जब मैंने मीरा को देखा तो मुझे लगा कि ये तो बहुत यंग है। शुरू में काफी नर्वस भी था क्योंकि मेरी और मीरा की उम्र में काफी अंतर था।

 करिश्मा कपूर से पड़ी थी डांट 

इस दौरान खुलासा करते हुए शाहिद ने बताया कि किस तरह से अपने करियर के शुरुआती दिनों में साल 1997 मे आई फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने ले गई, ले गई में बैकग्राउंड डांसर थे और उस वक्त शूटिंग के दौरान उनके स्टेप्स मैच नहीं कर रहे थे। इसके कारण करिश्मा कपूर को 15 बार रीटेक लेना पड़ा।

जिस पर करिश्मा ने गुस्से से वापस मुड़ी और कहा- ये कौन है? ये कौन है? शाहिद के मुताबिक वह फिल्म ताल में भी बैकग्राउंड डांसर थे। ताल के गाने की शूटिंग के दौरान भी मुझे बार-बार दिल तो पागल है के किस्से की याद आ रही थी। 

Web Title: Shahid Kapoor talks about life after Marriage & Kids

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे