शाहरुख खान ने शेयर की फैमिली वेकेशन की ये तस्वीर, बेहद हॉट लग रही हैं सुहाना खान-देखें फोटो
By मेघना वर्मा | Updated: July 22, 2019 18:13 IST2019-07-22T18:13:51+5:302019-07-22T18:13:51+5:30
सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू पर अनन्या ने बताया कि वो जब चाहें तब बॉलीवुड में आ सकती हैं। अनन्या ने बताया कि वो अभी फिल्म स्कूल जा रही हैं। इसकी पढ़ाई न्यूयॉर्क में पूरी करेंगी।

शाहरुख खान ने शेयर की फैमिली वेकेशन की ये तस्वीर, बेहद हॉट लग रही हैं सुहाना खान-देखें फोटो
शाहरुख खान इन दिनों अपनी पूरी फैमिली के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। वहां से अपनी वेकेशन्स की फोटो अपने फैंस के लिए शेयर कर रहे हैं। रिसेंटली उन्होंने अपने वेकेशन्स की फोटोज शेयर की है।
इस फोटोज में शाहरुख के साथ वाइफ गौरी खान और बेटे अबराम और सुहाना खान की भी फोटो सेयर की है। इस फोटो में सुहाना बेहद सेक्सी दिख रही हैं। समुद्र किनारे से उनकी इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।
इन फोटोज में सुहाना बीच पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। सुहाना ने इस फोटो में ब्लू आउट फिट में नजर आ रही हैं। इस फोटो में सुहाना खान बेहद हॉट लग रही हैं। वहीं शाहरुख के साथ अबराम की फोटो भी शेयर की जिसमें दोनों अंडर वॉटर डाइविंग करते दिखाई दे रहे हैं।
शाहरुख की इस फोटो में उनके साथ वाइफ गौरी खान भी हैं। पूरी फैमिली एक साथ योगा कर रहे हैं। सुहाना खान अक्सर ही अपने लुक्स और अपनी फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं।
Perfect Handstand. Perfect Harmony. Perfect Sunset. And Perfect wife!! Thank you @JumeirahJV and @MakePlansHols for a Perfect Holiday. pic.twitter.com/yysFHdSJmS
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 22, 2019
रिसेंटली सुहाना की बेस्टी अनन्या पांडे ने बताया कि वो कब बॉलीवुड में डेब्यू करेगी। दरअसर जूम को दिए एक इंटरव्यू में बात करते हुए जब अनन्या से पूछा गया कि सुहाना बॉलीवुड में कब डेब्यू कर रही हैं तो उन्होंने अपना रिएक्शन दे दिया।
पहले करेंगी एजुकेशन पूरा
सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू पर अनन्या ने बताया कि वो जब चाहें तब बॉलीवुड में आ सकती हैं। अनन्या ने बताया कि वो अभी फिल्म स्कूल जा रही हैं। इसकी पढ़ाई न्यूयॉर्क में पूरी करेंगी। अनन्या ने बताया कि उन्हें लगता है कि पहले सुहाना अपनी एजुकेशन पूरी करेंगी उसके बाद ही एक्टिंग ज्वॉइन करेंगी।