Video: सारा अली खान सोशल मीडिया पर शेयर किया पुराना वीडियो, इतने मोटापे में पहचानना मुश्किल

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: January 28, 2020 16:04 IST2020-01-28T16:04:14+5:302020-01-28T16:04:14+5:30

सारा अली खान का ये वीडियो काफी पुराना है, जब वह हैवी वेट की हुआ करती थी. इस वीडियो में सारा अली खान फ्लाइट में अपनी सो रही अपनी दोस्तों का वीडियो बना रही हैं. बैकग्राउंड में "सिर जो तेरा चकराए या दिल डूबा जाए" सॉन्ग बज रहा है और सारा बहुत ही क्यूट-क्यूट एक्सप्रेशन दे रही हैं.

Sara Ali Khan shares a throw back video | Video: सारा अली खान सोशल मीडिया पर शेयर किया पुराना वीडियो, इतने मोटापे में पहचानना मुश्किल

Video: सारा अली खान सोशल मीडिया पर शेयर किया पुराना वीडियो, इतने मोटापे में पहचानना मुश्किल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म लव आजकल के प्रमोशन में बिजी है. वैसे तो सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सारा अली खान का ये वीडियो काफी पुराना है, जब वह हैवी वेट की हुआ करती थी. इस वीडियो में सारा अली खान फ्लाइट में सो रही अपनी दोस्तों का वीडियो बना रही ही. बैकग्राउंड में "सिर जो तेरा चकराए या दिल डूबा जाए" सॉन्ग बज रहा है और सारा बहुत ही क्यूट-क्यूट एक्सप्रेशन दे रही हैं.

सारा ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा "पेश है सारा का सारा सारा. चलो इसे 'हल्का' बना देते हैं जैसा ये हुआ करता  था. साथ ही इसे थोड़ा और ज्यादा हल्का कर देते हैं जैसा ये हुआ करता था. वीडियो और ट्रांसफॉर्मेशन का क्रेडिट नम्रता पुरोहित को.

इस वीडियो में सारा ने वाइड फ्रेम का चश्मा लगा रखा है. सारा बहुत ही क्यूट लग रही हैं, लेकिन वीडियो में सारा को देख कर फैन्स यकीन नहीं कर पा रहे कि ये वही हैं. सारा अली खान का ज़बरदस्त वेट लोस तो हमने देखा ही है. सारा सभी को बहुत इंस्पायर करती हैं.  

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें, तो जल्द ही सारा अली खान की फिल्म 'लव आज कल ' रिलीज होने वाली है.  इस फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन पहली बार साथ में नज़र आएंगे. फिल्म में कार्तिक और सारा के अलावा रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा भी है .ये  फिल्म इसी साल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हो रही है.

Web Title: Sara Ali Khan shares a throw back video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे