भाई इब्राहिम के साथ सारा अली खान ने शेयर की तस्वीर, ट्रोलर्स बोलें-कुछ तो शर्म कर लो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 7, 2020 16:38 IST2020-03-07T16:38:52+5:302020-03-07T16:38:52+5:30

सारा अली खान ने भाई इब्राहिम के साथ उनके जन्मदिन पर फोटो शेयर किया था। इस फोटो में सारा अली खान बिकिनी में नजर आ रही हैं। इस फोटो को देखते ही सोशल मीडिया यूजर का गुस्सा फूट पड़ा और भद्दे कमेंट आने लगे।

Sara ali khan share bikini photo with her brother ibrahim birthday | भाई इब्राहिम के साथ सारा अली खान ने शेयर की तस्वीर, ट्रोलर्स बोलें-कुछ तो शर्म कर लो

भाई इब्राहिम के साथ सारा अली खान ने शेयर की बिकिनी फोटो (Photo-instagram)

Highlightsसारा अली खान से भाई के साथ बिकिनी फोटो शेयर की थी जिसके कारण उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।ये तस्वीर मालदीव की है जब सारा अली खान अपनी फैमीली के साथ छुट्टियां मनाने गईं थी।

सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम के जन्मदिन पर विश करते हुए फोटो शेयर किया था। इस फोटो में इब्राहिम के साथ सारा अली खान बिकिनी में नजर आ रही थी। इस फोटो को शेयर करते ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। उनके पोस्ट पर एक से बढ़कर एक कमेंट आने लगे। एक यूजर ने लिखा है कि कुछ तो शर्म कर लो। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अपने भाई बाप के सामने ऐसे कौन आता है। 

सारा अली खान ने दो फोटो शेयर किया था एक फोटो में सारा अली खान काफी दूर हैं तो दूसरी तस्वीर में काफी क्लोज नजर आ रही हैं। ये पोज देखकर सोशल मीडिया यूजर का गुस्सा फूट पड़ा और भद्दे कमेंट करने लगे। हालांकि भद्दे कमेंट के साथ- साथ एख तपका ऐसा भी है जो सारा की इन तस्वीरों की तारीफ कर रहे हैं।

यूजर संस्कृति और संस्कार का ज्ञान भी दे रहे हैं। इतने कमेंट के बाद भी सारा अली खान ने अबतक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बात ये बात तो साफ हो गया है कि सारा अली खान को इन ट्रोलरों से कोई फर्क नहीं पड़ता। ये तस्वीर मालदीव की है जब सारा अली खान अपनी फैमीली के साथ छुट्टियां मनाने गईं थी। 

वहीं बात करें सारा अली खान की फिल्मों की तो हाल में वह कार्तिक आर्यन के साथ लव आजकल में नजर आईं थी। हालांकि फिल्म को दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिला। इसके अलावा सारा अली खान वरुण धवन के साथ कूली नंबर वन के सिक्वल में नजर आएंगी।

Web Title: Sara ali khan share bikini photo with her brother ibrahim birthday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे