मौनी रॉय पर एक बार फिर मेहरबान हुए सलमान खान, दे सकते हैं 'दबंग 3' में ये खास मौका!

By मेघना वर्मा | Updated: April 6, 2019 12:03 IST2019-04-06T12:02:48+5:302019-04-06T12:03:25+5:30

दबंग 3 की शूटिंग इन दिनों इंदौर में हो रही है। हाल ही में दबंग 3 के हुड हुड दबंग गाने की शूटिंग खत्म हो चुकी हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने भी शूटिंग को ज्वॉइन कर लिया है।

Salman Khan wants to Mouni Roy for a special song in Dabangg 3 | मौनी रॉय पर एक बार फिर मेहरबान हुए सलमान खान, दे सकते हैं 'दबंग 3' में ये खास मौका!

मौनी रॉय पर एक बार फिर मेहरबान हुए सलमान खान, दे सकते हैं 'दबंग 3' में ये खास मौका!

सलमान खान बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं जो बॉलीवुड में बहुते से न्यू कमर्स को चांस देते हैं। आथिया शेट्टी, सूरज पंचोली हाल ही में नोटबुक के स्टार्स प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल को भी सलमान भाई जान ने ही बॉलीवुड में काम दिलवाया है। भाईजान जिस पर हाथ रख दें उसकी किस्मत चमक जाती है। वहीं सलमान खान इन दिनों मौनी रॉय पर भी काफी मेहरबान दिखाई दे रहे हैं। तभी तो टीवी की इस नागिन को सलमान ने एक बड़ा ब्रेक दे डाला है। 

डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक दबंग 3 में होने वाली आइटम सॉग में मौनी रॉय दिखाई दे सकती हैं। खबर की मानें तो इस गाने के लिए अरबाज सनी लियोन के फेवर में हैं। वहीं सलमान खान इस गाने में मौनी रॉय को रखना चाहते हैं। पहले खबर थी कि इस आइटम सॉग में सनी लियोनी ही दिखाई देंगी। मगर अब मौनी रॉय का नाम भी इससे जुड़ गया है। 

पहले करीना और मलाइका कर चुकी हैं आइटम सॉग

पहली वाली दबंग में मलाइका ने मुन्नी बदनाम पर जलवे बिखेरे थे। तो वहीं दबंग 2 में करीना कपूर ने लोगों को अपनी अदाओं से लूटा था। अब देखना होगा कि दबंग 3 में आइटम सॉग करने का मौका किसे मिलता है। 

खबर की मानें तो रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया है कि फिल्म के डायरेक्टर अरबाज खान और प्रभु देवा चाहते हैं कि फिल्म में सनी लियोनी आइम सॉग को शूट करें लेकिन सलमान खान का मानना है कि मौनी रॉय ट्रैक पर ज्यादा अच्छी लगेंगी। इस गानें में सलमान खान भी मौनी के साथ दिखाई देंगे।  

दबंग 3 की शूटिंग इन दिनों इंदौर में हो रही है। हाल ही में दबंग 3 के हुड हुड दबंग गाने की शूटिंग खत्म हो चुकी हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने भी शूटिंग को ज्वॉइन कर लिया है। सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म से जुड़े हुए वीडियोज सामने आ रहे हैं।  
 

Web Title: Salman Khan wants to Mouni Roy for a special song in Dabangg 3

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे