इंशाल्लाह ये काम कर रही हैं आलिया भट्ट, सलमान खान के साथ पहली करेंगी रोमांस

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 21, 2019 08:05 IST2019-05-21T08:02:51+5:302019-05-21T08:05:04+5:30

संजय लीला भंसाली अपनी नई फिल्म इंशाअल्लाह को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म को लेकर खास खबर सामने आई है।

salman khan starrer inshallah alia bhatt gain weight for character sanjay leela bhansali | इंशाल्लाह ये काम कर रही हैं आलिया भट्ट, सलमान खान के साथ पहली करेंगी रोमांस

इंशाल्लाह ये काम कर रही हैं आलिया भट्ट, सलमान खान के साथ पहली करेंगी रोमांस

आलिया भट्ट जल्द ही पर्दे पर सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं. वह सलमान के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' करने जा रही हैं. फिल्म का निर्देशन खुद भंसाली करने वाले हैं. फिल्म को लेकर सबसे बड़ी खबर यह आ रही है कि इसके लिए आलिया अपना वजन बढ़ाने वाली हैं और ऐसा सलमान के कहने पर होने वाला है.

सूत्रों के मुताबिक हाल में सलमान ने भंसाली से कहा कि आलिया उनके सामने बहुत दुबली-पतली लगती हैं. वह आलिया के बराबर दुबले तो नहीं हो सकते, इसलिए आलिया अपना कुछेक किलो वजन बढ़ाए, वरना दोनों की जोड़ी पर्दे पर अजीब लगेगी.

खबरों के मुताबिक भंसाली के साथ आलिया भी सलमान की बात समझ गई हैं और वह अपना वजन जरूर बढ़ाएंगी. आलिया अभी अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'सड़क 2' की शूटिंग कर रही हैं.

Web Title: salman khan starrer inshallah alia bhatt gain weight for character sanjay leela bhansali

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे