बड़ी भविष्यवाणी- अगर इस शादी से चूके सलमान खान तो ताउम्र रहना पड़ेगा कुवांरा!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 3, 2019 15:32 IST2019-01-03T15:24:43+5:302019-01-03T15:32:05+5:30

सलमान की फिल्म 'भारत' भी अच्छा कर सकती है। डायरेक्टर्स में रोहित शेट्टी के सितारे बुलंदी पर रहेंगे।

salman khan should get married in 2019 | बड़ी भविष्यवाणी- अगर इस शादी से चूके सलमान खान तो ताउम्र रहना पड़ेगा कुवांरा!

फाइल फोटो

बीता साल बॉलीवुड के खान्स के लिए कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन इस साल से तीन खान को खासा उम्मीदे हैं। इसी बीच जाने-माने एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला का मानना है कि सलमान, शाहरुख, आमिर खान और रणवीर सिंह के लिए साल बेहद खास होने वाला है।

साथ ही सलमान खान का गुरु भी नए साल में बुलंद है, तो इस साल उनकी शादी होने की प्रबल संभावना है। सलमान की फिल्म 'भारत' भी अच्छा कर सकती है। डायरेक्टर्स में रोहित शेट्टी के सितारे बुलंदी पर रहेंगे। वहीं, एक और एस्ट्रोलॉजर संजय जुमानी का कहना है कि सलमान खान के  लिए साल बेहद खास है। सलमान की शादी इसी साल होगी। अगर नहीं हुई तो वे ताजिंदगी कुंवारे रहेंगे। वह इसलिए कि वे 9 नंबवर (5+4) के 54वें साल में हैं, जो 2018 में 27 (2+7) दिसंबर को हुआ है। 

सलमान (सितंबर 2010) से वे सुपरस्टार बने थे। वहां भी 9 (साल का नौवां महीना) का कनेक्शन था। इस किस्म के संयोग बहुत आसानी से नहीं बनते। सलमान की 'भारत' अच्छा करेगी। ऐसे में उनकी इस भविष्यवाणी के बाद से अब फैंस की बीच जहां खुशी देखने फैल गई है वहीं उनकी सांसे भी रुक गई हैं कि अगर इस बार भी सलमान ने शादी नहीं कि तो फिर क्या होगा। खैर ये तो वक्त बताएगा कि सलमान इस साल शादी करते हैं कि नहीं।

इसलिए नहीं की सलमान ने शादी

हाल ही में सलमान खान ने यह बात कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'द कपिल शर्मा शो' में जाएंगे इसका वीडियो सामने आया है। सलमान खान शो में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे हैं। इस दौरान कपिल शर्मा ने सलमान से उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवाल भी किए। कपिल ने सलमान से शादी को लेकर भी सवाल किया।

इस पर सलमान खान ने कपिल शर्मा को बताया कि वह शादी क्यों नहीं करना चाहते। उन्होंने एक वाक्या याद करते हुए कहा कि एक बार संजय दत्त मुझे शादी करने की सलाह दे रहे थे, इस दौरान उनका बार-बार फोन भी बज रहा था। बार-बार फोन बजने की वजह से संजय दत्त मुझे शादी की सलाह देते हुए बीच में से ही चले गए।'सलमान खान ने आगे कहा है कि संजय दत्त के फोन पर बार-बार उनकी पत्नी का कॉल आ रहा था।

इसके बाद सलमान खान की यह बात सुनकर शो के होस्ट कपिल शर्मा और मौजूद अन्य सदस्य ठहाके मारकर हंसने लग गए। इसके अलावा सलमान खान ने शो में अपनी जिंदगी से जुड़े और भी कई खुलासे किए है। वर्क फ्रंट की बात करे तो सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं, जो इसी साल जून में पर्दे पर आने वाली है।
 

English summary :
Salman Khan Marriage Prediction 2019: this year salman Khan have a lot to expect Meanwhile, well-known astrologer Bijan Daruwala believes that Salman, Shahrukh, Aamir Khan and Ranveer Singh are going to be very special.


Web Title: salman khan should get married in 2019

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे