इस खास दिन सलमान खान करेंगे अपनी शादी की तारीख का खुलासा, लीक हुआ स्पेशल वीडियो!
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 9, 2019 13:29 IST2019-07-09T13:26:11+5:302019-07-09T13:29:13+5:30
फिल्म के बाद एक्टर सलमान खान इन दिनों टीवी की दुनिया में बिजी हैं। सलमान खान नच बलिए 8 को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

इस खास दिन सलमान खान करेंगे अपनी शादी की तारीख का खुलासा, लीक हुआ स्पेशल वीडियो!
सलमान खान की भारत ने हाल ही में सफलता के झंडे गाड़े हैं। फिल्म के बाद एक्टर सलमान खान इन दिनों टीवी की दुनिया में बिजी हैं। सलमान खान नच बलिए 8 को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस शो में सलमान नजर भी आने वाले हैं। शो के सेट से सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो शो के सेट का माना जा रहा है।
कहा जा रहा है कि सलमान इस शो के ओपनिंग एपिसोड में होस्ट करते नजर आ सकते हैं। वीडियो में सलमान खान अपने दिल की बात कहते नजर आ रहे हैं। वह वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि हर कोई मर्डर मिस्ट्री समझकर मुझे सुलझाने निकलता है। जिंदगी में मुझे क्या-क्या सुनने को नहीं मिला है।
एक्टर कहते नजर आते हैं कि सलमान ने अपनी शादी की तारीख का किया एलान... अपनी शादी के सवाल पर रिपोर्टर पर फिर भड़के सलमान... क्या सलमान की अगली फिल्म उनकी एक्स के साथ होगी... कौन है वो बदनसीब जो सलमान का असली प्यार है? इतने सारे सवाल और कोई जवाब नहीं, सोच रहा हूं कि अब इन तमाम सवालों के जवाब दे ही डालूं।
नच बलिए सीजन 9 का टेलीकास्ट 19 जुलाई 2019 से स्टार प्लस पर होगा। इस दौरान सलमान कई सवालों का जवाब देते नजर आएंगे। इस बार शो में अनीता हसनंदानी, उर्वशी ढोलकिया, कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या और सीरियल चंद्रकाता में नजर आ चुके आदित्य सिंह हिस्सा ले सकते हैं।