KRK ने अर्जुन कपूर को बताया असली मर्द, कहा- आप ही सच्चे दोस्त, आपकी फिल्मों की कभी आलोचना नहीं करूंगा

By अनिल शर्मा | Updated: June 5, 2021 11:48 IST2021-06-05T11:42:42+5:302021-06-05T11:48:24+5:30

इसके साथ ही कमाल खान ने अपने कई ट्वीट में बॉलीवुड को घेरा है। कमाल खान ने कहा है कि वे सभी (बॉलीवुड वाले) जानते हैं कि मुझे वे सिर्फ कोर्ट के जरिए ही रोक सकते हैं। अगर मैं एक बार भारत छोड़कर चला गया था मुझे कोई रोक नहीं सकता है।

salman khan krk tweet arjun kapoor the real mard called true friend | KRK ने अर्जुन कपूर को बताया असली मर्द, कहा- आप ही सच्चे दोस्त, आपकी फिल्मों की कभी आलोचना नहीं करूंगा

KRK ने अर्जुन कपूर को बताया असली मर्द, कहा- आप ही सच्चे दोस्त, आपकी फिल्मों की कभी आलोचना नहीं करूंगा

Highlightsविवादों में केआरके ने गोविंदा का भी नाम लिया थाबाद में दी थी सफाईकेआरके ने बॉलीवुड पर भी किया प्रहार

कमाल राशिद खान यानी केआरके और सलमान खान के बीच का विवाद इन दिनों सुर्खियों में है। सलमान खान संग पंगा लेने के बाद केआरके और मीका सिंह के बीच ट्विटर वॉर शुरू हुआ जिसके बाद मीका सिंह कमाल खान के घर के बाहर चले गए थे। जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ।

विवादों में केआरके ने गोविंदा का भी नाम लिया था। इस बीच कमाल राशिद खान ने एक्टर अर्जुन कपूर को बॉलीवुड का असली मर्द का है। केआरके ने एक ट्वीट किया और अर्जुन कपूर को असली मर्द बताते हुए उन्हें अपना सच्चा दोस्त भी कहा है।

केआरके ने ट्वीट किया- शुक्रिया अर्जुन भाई, आपकी कॉल और लंबी बातचीत के लिए। अब मैं समझा कि बॉलीवुड में सिर्फ आप ही मेरे अच्छे दोस्त हो और सिर्फ आप ही असली मर्द को जो किसी से नहीं डरता। अब मैं कभी आपकी फिल्मों का निगेटिव रिव्यू नहीं करूंगा।'

इसके साथ ही कमाल खान ने अपने कई ट्वीट में बॉलीवुड को घेरा है। कमाल खान ने कहा है कि वे सभी (बॉलीवुड वाले) जानते हैं कि मुझे वे सिर्फ कोर्ट के जरिए ही रोक सकते हैं। अगर मैं एक बार भारत छोड़कर चला गया था मुझे कोई रोक नहीं सकता है। मेरे पास ऐसे सबूत हैं कि कईयों की चड्ढी उतार सकता हूं।

Web Title: salman khan krk tweet arjun kapoor the real mard called true friend

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे