बॉलीवुड का ये सुपरस्टार करने का जा रहा है वेब सीरीज में डेब्यू, हॉटस्टार खर्च करने जा रहा है 120 करोड़ रुपये
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 15, 2019 15:02 IST2019-01-15T15:02:21+5:302019-01-15T15:02:21+5:30
आर माधवन, पंकज त्रिपाठी माही गिल जैसे बड़े स्टार वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। अब इसी लिस्ट में एक और सुपरस्टार का नाम जुड़ने वाला है।

बॉलीवुड का ये सुपरस्टार करने का जा रहा है वेब सीरीज में डेब्यू, हॉटस्टार खर्च करने जा रहा है 120 करोड़ रुपये
आजकल बॉलीवुड का बड़े से बड़ा स्टार वेब सीरीज में काम करने को बेकरार है। साथ ही एक से एक नायाब सीरीज फैंस को सामने उतारी भी गई हैं। 2018 पूरी तरह से वेब सीरीज के नाम रहा था।
आर माधवन, पंकज त्रिपाठी माही गिल जैसे बड़े स्टार वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। अब इसी लिस्ट में एक और सुपरस्टार का नाम जुड़ने वाला है। पिंकविला की खबर के अनुसार बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान जल्द वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने वाले हैं।
अब हॉटस्टार अपने प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को ओरिजिनल कंटेंट देने के लिए 120 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। खबर के अनुसार सभी को पीछे छोड़ने के लिए हॉटस्टार की इस पहल में जो सबसे बड़ा नाम सामने आ रहा है वह है सलमान खान का आया है।
इससे पहले सलमान ने किसी भी वेब सीरीज में काम नहीं किया है। कहा जा रहा है कि ये वेब सीरीज एक अलग रूप की होगी। ये किस पर आधारित होगी इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। साथ ही अभी इस बात पर भी आधिकारिक मुहर नहीं लगी है कि सलमान खान ने इसके लिए हामी भरी है कि नहीं।