कुछ यूं सलमान खान ने भाइयों संग जमकर किया डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 26, 2018 10:26 IST2018-12-26T10:26:19+5:302018-12-26T10:26:19+5:30

फैंस देख सकते हैं कि तरह से दबंग खान इस वीडियो में अपने दोनों भाईयों के साथ एक इंगलिश गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं।

salman khan dance sohail and arbaaz lets see christmas party viral video | कुछ यूं सलमान खान ने भाइयों संग जमकर किया डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

कुछ यूं सलमान खान ने भाइयों संग जमकर किया डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Highlightsसलमान खान ने अपने दोनों भाइयों संग डांस किया, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा हैवह भारत फिल्म की शूटिंग से समय निकाल कर परिवार की क्रिसमस पार्टी में पहुंचे


सलमान खान अपने स्टाइल के लिए फैंस के बीच एक खास जगह बनाते हैं। ऐसे में अब उनका क्रिसमस पार्टी का एक खास वीडियो फैंस के बीच छाय़ा हुआ है। सलमान के भाई सोहेल खान और अरबाज खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

फैंस देख सकते हैं कि तरह  से दबंग खान इस वीडियो में अपने दोनों भाईयों के साथ एक इंगलिश गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। वैसे तो सलमान अपने सीरियस नेचर के लिए जाने जाते हैं लेकिन इन दिनों फेस्टिव सीजन में सलमान फैमिली के साथ कैंडिड मूड में एन्जॉय करते हुए नजर आए।

सलमान की मस्ती मूड को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। उनका ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया फैंस के बीच छा गया है।सोहेल पहले बैठे हुए नजर आते हैं जबकि अरबाज और सलमान डांस करते हैं, थोड़ी देर बाद सोहेल भी अरबाज और सलमान को ज्वॉइन करते हैं। फिर तीनों भाइयों की जोड़ी जमकर डांस करती है।  वीडियो में खान ब्रदर्स की बॉन्डिंग देखने को मिलती है, सोहेल डांस करते करते आयुष शर्मा को भी डीजे पर बुलाते हैं।

27 दिसंबर का जब सलमान अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ 53वां जन्मदिन मनाएंगे। साथ ही इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म भारत की शुटिंग में काफी बिजी हैं। लेकिन इस बिजी शेड्यूल में भी क्रिसमस सेलिब्रेट करना नहीं भूले। उन्होंने हर साल की तरह इस साल भी क्रिसमस को अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया। 

Web Title: salman khan dance sohail and arbaaz lets see christmas party viral video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे