नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपनी नई कैबिनेट के साथ भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। जिसके बाद हर किसी ने इस खास मौके के लिए उनको बधाई दी। अब इस लिस्ट में सुपरस्टार सलमान खान का नाम भी शामिल हो गया है। सलमान खान ने भी प्रधानमंत्री मोदी और उनकी कैबिनेट को बधाई संदेश भेजा है।
रविवार को सलमान खान ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी शानदार टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री, आपकी शानदार टीम को बधाई और आपकी पूरी कैबिनेट को एक मजबूत और समानता वाला भारत बनाने के लिए मेरी शुभकामनाएं।'
इस ट्वीट के बाद सलमान खान की जमकर तारीफ हो रही है। इससे पहले भी सलमान खान पीएम मोदी को लेकर ट्वीट चुके हैं। हालांकि सलमान का ट्वीट फिल्म भारत के प्रमोशन में बिजी होने के कारण थोड़ी देरी से आया है। सलमान की 'भारत' 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है।
बता दें कि प्रधानमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज जैसे अनिल कपूर, कंगना रनौत, शाहिद कपूर, करण जौहर, विवेक ओबेरॉय, अनुपम खेर और मधुर भंडारकर शामिल हुए थे।