अगले साल ईद पर 'राधे' बनकर आ रहे हैं सलमान खान, जानिए किस फिल्म का हो सकता है सीक्वल
By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 18, 2019 20:46 IST2019-10-18T20:44:13+5:302019-10-18T20:46:03+5:30
सोशल मीडिया पर सलमान खान की कुछ फोटोज भी वायरल हो रही हैं जिसमें वे शर्टलेस हैं और दमदार बॉडी दिखाते हुए फायरिंग कर रहे हैं।

अगले साल ईद पर 'राधे' बनकर आ रहे हैं सलमान खान, जानिए किस फिल्म का हो सकता है सीक्वल
सलमान खान (Salman Khan) अपने चाहने वालों के लिए हर साल ईद के मौके पर अपनी एक फिल्म लेकर आते हैं। तो इस साल भी सलमान ने अपने फैन्स को खुश करने के लिए एक खुलासा किया है। सलमान ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा, "आप ही ने पूछा पूछा था ना 'दबंग 3' के बाद क्या? क्या और कब? ये लो जवाब- ईद राधे की।" सोशल मीडिया पर सलमान खान की कुछ फोटोज भी वायरल हो रही हैं जिसमें वे शर्टलेस हैं और दमदार बॉडी दिखाते हुए फायरिंग कर रहे हैं।
'वॉन्टेड' या 'तेरे नाम' का सिक्वल?
हालांकि इससे भी सलमान ने पूरी तरह से साफ नहीं किया है कि ईद पर राधे किस रूप में आएगा। इस बात की संभवानाएं हैं कि सलमान अगले साल ईद पर 'वॉन्टेड' या 'तेरे नाम' का सिक्वल लेकर आएंगे। क्योंकि इन दोनों ही फिल्मों में सलमान खान के किरदारों का नाम राधे था। हालांकि इस बात की ज्यादा संभावनाएं हैं कि सलमान खान 'वॉन्टेड 2' पर फोकस करें। क्योंकि अभी वो प्रभुदेवा के साथ 'दबंग 3' में काम कर रहे हैं। वॉन्टेड के डायरेक्टर भी प्रभुदेवा ही हैं।
'वॉन्टेड' से की थी दमदार वापसी
बीते काफी समय से लगातार 'वॉन्टेड 2' को लेकर चर्चाएं भी हो रही थीं। असल में एक दौर था जब सलमान खान का करियर डोल गया था। कई लोगों ये मानना शुरू कर दिया था कि अब सलमान खान के दिन लद गए हैं। लेकिन तभी सलमान ने 'वॉन्टेड' से दमदार वापसी की थी। अब एक बार फिर से सलमान राधे के धाकड़ किरदार में दिखाई दे सकते हैं।
