Video:सलीम खान ने किया खुलासा, पेपर लीक करवाकर पास हुए थे सलमान खान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 9, 2019 15:26 IST2019-01-09T15:26:09+5:302019-01-09T15:26:09+5:30

कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा एक बार फिर से अपना शो 'द कपिल शर्मा शो' लेकर वापस आ गए हैं।

salim khan says salman khan pass exams by paper leak | Video:सलीम खान ने किया खुलासा, पेपर लीक करवाकर पास हुए थे सलमान खान

Video:सलीम खान ने किया खुलासा, पेपर लीक करवाकर पास हुए थे सलमान खान

कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा एक बार फिर से अपना शो  'द कपिल शर्मा शो' लेकर वापस आ गए हैं। इस शो ने अपनी दमदार वापसी की है। खास बात ये है की इस बार शो के प्रोड्यूसर अभिनेता सलमान खान हैं। ऐसे में बतौर गेस्ट बनकर भी सलमान खान अपने दोनों भाई अरबाज और सोलेल व पिता सलीम खान के साथ शो की शोभा बढ़ाने पहुंचे थे।

इस दौरान कपिल से बातचीत करते हुए सलमान के पिता सलीम खान ने कई खुलासे किए जो फैंस को चौंका देंगे। उन्होंने बताया कि हमारे घर पर अक्सर एक आदमी आता था। इस शख्स का नाम गणेश था। गणेश के घर आते ही सभी लोग उसके स्वागत में जुट जाते थे। मैंने देखा कि मेरे बेटे गणेश को चाय पिलाओ। गणेश को स्टूल देना बैठने के लिए, आदि बातें कर उन्हें इज्जत देते थे।

 मैंने कहा कौन हैं ये मेरे घर में मुझसे ज्यादा इज्जत मिलती है इन्हें मैंने कहा मुझे पता लगाना चाहिए कौन हैं ये? तो पता चला कि जब परीक्षा के पेपर लीक होते थे तो यह शख्स मेरे बच्चों को पेपर दिया करता था।’ इसके बाद सलमान खान ने बताया कि वो गणेश से पेपर लिया करते थे। इसके साथ ही उन्होंने अरबाज और सोहेल में सबसे ज्यादा डांट किसकी पड़ी पर भी सलमान का ही नाम लिया था।



सलमान ने किया खुलासा

लमान खान शो में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे हैं। इस दौरान कपिल शर्मा ने सलमान से उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवाल भी किए। कपिल ने सलमान से शादी को लेकर भी सवाल किया।इस पर सलमान खान ने कपिल शर्मा को बताया कि वह शादी क्यों नहीं करना चाहते। उन्होंने एक वाक्या याद करते हुए कहा कि एक बार संजय दत्त मुझे शादी करने की सलाह दे रहे थे, इस दौरान उनका बार-बार फोन भी बज रहा था। 

बार-बार फोन बजने की वजह से संजय दत्त मुझे शादी की सलाह देते हुए बीच में से ही चले गए।'सलमान खान ने आगे कहा है कि संजय दत्त के फोन पर बार-बार उनकी पत्नी का कॉल आ रहा था। इसके बाद सलमान खान की यह बात सुनकर शो के होस्ट कपिल शर्मा और मौजूद अन्य सदस्य ठहाके मारकर हंसने लग गए। इसके अलावा सलमान खान ने शो में अपनी जिंदगी से जुड़े और भी कई खुलासे किए है। वर्क फ्रंट की बात करे तो सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं, जो इसी साल जून में पर्दे पर आने वाली है।

Web Title: salim khan says salman khan pass exams by paper leak

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे