वर्जिन भानुप्रिया में उर्वशी रौतेला संग काम करने वाली रुमाना मोला अब इस वेब सीरीज में आएंगी नजर, शूटिंग शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2020 15:54 IST2020-11-25T15:53:24+5:302020-11-25T15:54:36+5:30

प्यार का पंचनामा 2 की अभिनेत्री रुमाना मोला इन दिनों वेबसीरीज देवडीडी के दूसरे सीजन की तैयारी कर रही हैं। इस सीरीज की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है।

Rumana Mola will now be seen in Ekta Kapoor Dev DD web series | वर्जिन भानुप्रिया में उर्वशी रौतेला संग काम करने वाली रुमाना मोला अब इस वेब सीरीज में आएंगी नजर, शूटिंग शुरू

रुमाना मोला। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsरुमाना की झोली में वास्तव में कुछ रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं। वह अखिलेश जायसवाल के निर्देशन में बनी फिल्म "हाउ टू किल योर हसबैंड" में सह-कलाकार अहाना कुमरा और विक्रम कोचर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

एक्ट्रेस रुमाना मोला जो हाल ही में वर्जिन भानुप्रिया में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और गौतम गुलाटी के साथ दिखाई दी थी। वह अब अपनी आगामी वेबसीरीज देवडीडी 2 में नज़र आने वाली हैं। रूमाना थ्रिलर के एक व्यस्त शेड्यूल के बाद पालघर से वापस आ गई है और उसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया लंबी और व्यस्त रही है। मैं वास्तव में यह देखकर आश्चर्य थी कि इस शो और इसके पैमाने में कितना दम है। 

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर वास्तव में खुशी हुई यह सुनिश्चित करने के लिए सभी सावधानी बरती गई कि हर कोई सुरक्षित हो। एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस, देव डीडी 2 में रूमाना राधा की भूमिका में नज़र आयी, जिसमें वो एक स्वतंत्र, उत्साही और शक्तिशाली लड़की है, जिसमें उसकी कामुकता के बारे में कोई योग्यता नहीं है और ये सीजन चांदनी के साथ उसके रिश्ते, के इर्द-गिर्द घूमता है।  

प्यार का पंचनामा 2 में एक बेहतर प्रदर्शन देने के बाद, मोल्ला निश्चित रूप से एक अच्छी स्क्रीन उपस्थिति के साथ एक छाप छोड़ देगी। वर्कफ्रंट पर, रुमाना की झोली में वास्तव में कुछ रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं।  वह अखिलेश जायसवाल के निर्देशन में बनी फिल्म "हाउ टू किल योर हसबैंड" में सह-कलाकार अहाना कुमरा और विक्रम कोचर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

Web Title: Rumana Mola will now be seen in Ekta Kapoor Dev DD web series

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे