रोमांटिक म्यूजिक वीडियो "स्नोफॉल" 25 दिसम्बर को रिलीज, दिनेश सोई और कसीम हैदर कसीम करेंगे धमाल 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 20, 2022 15:41 IST2022-12-20T15:40:16+5:302022-12-20T15:41:02+5:30

मॉडल और एक्टर कसीम हैदर कसीम को दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस सहित कई पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

Romantic music video "Snowfall" releasing on 25th December Qaseem Haider Qaseem Piyu Chauhan Director Dinesh Soi | रोमांटिक म्यूजिक वीडियो "स्नोफॉल" 25 दिसम्बर को रिलीज, दिनेश सोई और कसीम हैदर कसीम करेंगे धमाल 

नेक्स्ट सांग स्नोफॉल को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Highlightsफ़िल्म और कई म्यूज़िक वीडियो में अपने अभिनय का जादू दिखाया है।नेक्स्ट सांग स्नोफॉल को लेकर काफी उत्साहित हैं।

पीयू चौहान और कसीम हैदर कसीम के अभिनय से सजा रोमांटिक म्यूज़िक वीडियो "स्नोफॉल" 25 दिसम्बर को रिलीज होने जा रहा है। डीएस क्रिएशन्स म्यूजिक प्रस्तुत स्नोफॉल एक प्यार भरा सॉफ्ट मेलोडियस सांग है जिसकी शूटिंग काफी फिल्मी स्टाइल में की गई है।

इस गाने को उत्कर्ष सक्सेना ने आवाज़ दी है। संगीतकार गीतकार डीएस क्रिएशन्स हैं। वीडियो को डायरेक्ट किया है दिनेश सोई ने जिन्होंने इसकी खूबसूरत स्टोरीलाइन भी तैयार की है। गाने को राजेश कुमार मोहंती ने प्रोड्यूस किया है। यह गीत डीएस क्रिएशन्स म्युज़िक के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर 25 दिसम्बर को आउट होगा।

आपको बता दें कि मॉडल और एक्टर कसीम हैदर कसीम को दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस सहित कई पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। नजीबाबाद के जोगीपुरा के रहने वाले कसीम हैदर कसीम ने एक फ़िल्म और कई म्यूज़िक वीडियो में अपने अभिनय का जादू दिखाया है। वह अपने नेक्स्ट सांग स्नोफॉल को लेकर काफी उत्साहित हैं। जल्द ही यह गाना श्रोताओं और दर्शकों के रूबरू होगा। इसका फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है।
 

Web Title: Romantic music video "Snowfall" releasing on 25th December Qaseem Haider Qaseem Piyu Chauhan Director Dinesh Soi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे