ऋषि कपूर ने 2014 में स्मृति ईरानी से कहा था-भाग जल्दी दिल्ली पागल

By भाषा | Updated: April 30, 2020 16:11 IST2020-04-30T16:11:04+5:302020-04-30T16:11:04+5:30

ऋषि कपूर और इरफान खान अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गए। मगर ऐसे कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हैं, जिनकी अचानक हहुए निधन से सब स्तब्ध रह गए।

Rishi Kapoor told Smriti Irani in 2014 - Part quickly Delhi mad | ऋषि कपूर ने 2014 में स्मृति ईरानी से कहा था-भाग जल्दी दिल्ली पागल

ऋषि कपूर ने 2014 में स्मृति ईरानी से कहा था-भाग जल्दी दिल्ली पागल

Highlightsकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि 2014 में मोदी सरकार के गठन के बाद उन्हें शपथ लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी बुलाने की बात अभिनेता ऋषि कपूर को मालूम हुई तोईरानी ने बताया कि उनकी अभिनेता से आखिरी मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी

 केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि 2014 में मोदी सरकार के गठन के बाद उन्हें शपथ लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी बुलाने की बात अभिनेता ऋषि कपूर को मालूम हुई तो उन्होंने ईरानी से कहा, " भाग जल्दी दिल्ली पागल"। कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए ईरानी ने बताया कि उनकी अभिनेता से आखिरी मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी।

उन्होंने ट्वीट किया, "2014 में उन्हें (कपूर को) मालूम हुआ कि मुझे शपथ लेने के लिए बुलाया गया है तो उन्होंने मुझसे कहा ' भाग जल्दी दिल्ली पागल।' आखिरी बार मैंने उन्हें एक सेट पर देखा था और उस तरह से मैं उन्हें याद करूंगी। आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए प्रोत्साहित करना, छोटी छोटी चीज़ों का ध्यान रखना, आपको कौशल सिखाना और इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था कि आप कब से काम रहे हैं।"

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, " उन्होंने (कपूर ने) कहा कि खन्ना, कपूर और मल्होत्रा हमेशा अच्छी जिंदगी जीना पसंद करते हैं, हमेशा हंसी मजाक करते हैं... ऋषि सर स्वर्ग को खुश बनाइए। आपकी कमी खलेगी। " मंत्री का शादी से पहले उपनाम नाम मल्होत्रा था। 67 साल के कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है। वह कैंसर से पीड़ित थे। भाषा नोमान नरेश नरेश

Web Title: Rishi Kapoor told Smriti Irani in 2014 - Part quickly Delhi mad

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे