निजी जिंदगी में बेहद जिंदादिल, हंसमुख और मिलनसार इंसान थे ऋषि कपूर, आखिरी सांस तक अस्‍पताल के स्‍टाफ को हंसाते रहे

By अमित कुमार | Updated: April 30, 2020 11:06 IST2020-04-30T11:02:42+5:302020-04-30T11:06:47+5:30

इरफान खान के बाद गुरुवार को एक और दिग्गज कलाकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया। ऋषि कपूर ने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली।

rishi kapoor passed away his family said he is entertain at the last time in hospital staff | निजी जिंदगी में बेहद जिंदादिल, हंसमुख और मिलनसार इंसान थे ऋषि कपूर, आखिरी सांस तक अस्‍पताल के स्‍टाफ को हंसाते रहे

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsफैंस हो या फिर सेलेब्स किसी को भी ऋषि कपूर के जाने पर विश्वास नहीं हो रहा है।अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक लगातार सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं।

बुधवार को एक्‍टर इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा करने के ठीक एक दिन बाद ऋषि कपूर भी अब हमारे बीच नहीं रही। गुरुवार सुबह 8.45 पर उन्होंने मुंबई के एच एन रिलायंस अस्पताल में आखिरी सांस ली। इस बात की जानकारी सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर के दी। सितंबर में कैंसर का इलाज कराने के बाद भारत लौटे ऋषि कपूर पिछले कुछ दिनों से खराब तबीयत से गुजर रहे थे। 

ऋषि कपूर के परिवार ने अपने जारी बयान में कहा, 'हमारे प्‍यारे ऋषि कपूर दो साल तक ल्‍यूकेमिया से लड़ने के बाद अब हमारे बीच नहीं रहे। परिवार, दोस्‍त, खाना और फिल्‍में उन्हें हमेशा से ही पसंद था। वह निजी जिंदगी में बेहद जिंदादिल, हंसमुख और मिलनसार इंसान थे। यहां तक कि अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद उन्होंने यहां के स्टाफ का खूब मनोरंज किया। डॉक्‍टरों और मेडिकल स्‍टाफ का कहना है कि वह आखिर समय तक उन्हें हंसाते रहे थे।'

करीब एक साल तक चला कैंसर का इलाज

ऋषि कपूर 67 साल के थे। उनके भाई एवं अभिनेता रणधीर कपूर ने कहा, ‘‘वह नहीं रहे। उनका निधन हो गया है।’’ कपूर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमेरिका में करीब एक साल तक कैंसर का इलाज कराने के बाद वह पिछले साल सितम्बर में भारत लौटे थे। फरवरी में भी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

फैंस को नहीं हो रहा यकीन

फैंस हो या फिर सेलेब्स किसी को भी ऋषि कपूर के जाने पर विश्वास नहीं हो रहा है। बॉलीवुड के कई अभिनेता, नेता समेत कई बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक लगातार सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। 

Web Title: rishi kapoor passed away his family said he is entertain at the last time in hospital staff

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे