लाइव न्यूज़ :

ऋषि कपूर डेथ : एक्टर ऋषि कपूर का हुआ अंतिम संस्कार, बेटे रणबीर कपूर ने पूरी की अंतिम विधि

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 30, 2020 15:51 IST

ऋषि कपूर निधन (Rishi kapoor Death Taja khabar): अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि ऋषि कपूर का निधन हो गया है

Open in App
ठळक मुद्देबुधवार को सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया थाफैंस हो या फिर सेलेब्स किसी को भी उनके जाने पर विश्वास नहीं हो रहा है।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। एक्टर ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी है। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में बताया कि ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं टूट चुका हूं। ऋषि कपूर को बीते दिन ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि एक्टर को सांस लेने में परेशानी हो रही थी।

ऋषि ने 67 साल पर अंतिम सांस ली है। ऐसे में फैंस हो या फिर सेलेब्स किसी को भी उनके जाने पर विश्वास नहीं हो रहा है। बॉलीवुड के कई अभिनेता, नेता समेत कई बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यहां देखें  अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन पर हर LIVE UPDATE

 

-सफेद एम्बूलेंस में ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर चंदनवाड़ी शवदाह गृह पहुंच चुका है, जहां परिवार के सदस्य मौजूद हैं

-शरद पवार ने ट्वीट किया, " वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ.।भारतीय फिल्म उद्योग ने एक बहुमुखी और करिश्माई अभिनेता को खो दिया है। कपूर परिवार के प्रति मेरी संवेदना है, उनकी बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने भी कपूर के असमय निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि वह काफी प्रतिभावान और प्रशंसित अभिनेता थे. वह अच्छे इंसान और दोस्त थे। सुले ने ट्वीट किया, " नीतू, रणबीर, डब्बू, रीमा, चिम्पू और कपूर परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, चिंटू की आत्मा को शांति मिले. आप याद रहेंगे

-दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साउथ ईस्ट दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी ईस्ट में रहती हैं. लॉकडाउन के चलते पिता के अंतिम दर्शन के लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस के पास अर्जी लगाई थी।साउथ ईस्ट डीसीपी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने उनको मुम्बई जाने का मूवमेंट पास जारी कर दिया है

-अभिनेता ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के मरीन लाइंस इलाके के चंदनवाड़ी में किया जाएगा। लॉकडाउन के चलते अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बेहद करीबी 15 लोगों को ही इजाजत दी गई है

-अखिलेश यादव ने लिखा, युवा दिलों की धड़कन रहे बहुमुखी अभिनय-कला के धनी ऋषि कपूर जी का निधन एक युग का अंत है... भावभीनी श्रद्धांजलि!

- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने  ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताया और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

-जम्मू-कश्मीर के नेता उमर अब्दुल्ला ने ऋषि कपूर के गानों को याद करते हुए लिखा, बॉबी से लेकर कर्ज तक, जमाने को दिखाने है...ऋषि कपूर के गाने सुनते हुए मेरा बचपन बीता। इन अच्छी यादों के लिए धन्यवाद।

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने लिखा है कि रोमांटिक फ़िल्मों के अदभुत कलाकार ऋषि कपूर जी हमारे बीच नही रहे लेकिन “मेरा नाम जोकर” से लेकर “102 नाट आउट” तक उनका शानदार अभिनय हमेशा ज़िंदा रहेगा ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने चरणो में स्थान प्रदान करे और उनके परिवार को यह कष्ट सहन करने की शक्ति दे।

राजनाथ सिंह ने लिखा है कि जाने माने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन हो गया है। उन्होंने अपने अनमोल अंदाज और अदाकारी से अपने प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बनाई। दुख की इस घड़ी में मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। शांति

उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने लिखा है कि दिग्गज हिंदी फिल्म अभिनेता, श्री ऋषि कपूर के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। प्रतिभावान अभिनेता ने कई भूमिकाओं पर निबंध लिखे और अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए लोकप्रिय रहे। उनके निधन में, राष्ट्र ने एक प्यारा बेटा खो दिया और फिल्म उद्योग ने एक रत्न खो दिया।

ऋषि कपूर को खराब तबीयत के चलते दक्षिण मुम्बई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक वो पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में थे। ऋषि कपूर के भाई  ने कहा था अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।

टॅग्स :ऋषि कपूरबॉलीवुड गॉसिप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

बॉलीवुड चुस्कीस्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल के साथ शादी टूटने की पुष्टि की, कहा- ये आगे बढ़ने का समय

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO