ऋषि कपूर डेथ : एक्टर ऋषि कपूर का हुआ अंतिम संस्कार, बेटे रणबीर कपूर ने पूरी की अंतिम विधि
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 30, 2020 15:51 IST2020-04-30T10:33:57+5:302020-04-30T15:51:00+5:30
ऋषि कपूर निधन (Rishi kapoor Death Taja khabar): अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि ऋषि कपूर का निधन हो गया है

ऋषि कपूर डेथ : एक्टर ऋषि कपूर का हुआ अंतिम संस्कार, बेटे रणबीर कपूर ने पूरी की अंतिम विधि
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। एक्टर ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी है। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में बताया कि ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं टूट चुका हूं। ऋषि कपूर को बीते दिन ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि एक्टर को सांस लेने में परेशानी हो रही थी।
ऋषि ने 67 साल पर अंतिम सांस ली है। ऐसे में फैंस हो या फिर सेलेब्स किसी को भी उनके जाने पर विश्वास नहीं हो रहा है। बॉलीवुड के कई अभिनेता, नेता समेत कई बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
यहां देखें अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन पर हर LIVE UPDATE
-सफेद एम्बूलेंस में ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर चंदनवाड़ी शवदाह गृह पहुंच चुका है, जहां परिवार के सदस्य मौजूद हैं
-शरद पवार ने ट्वीट किया, " वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ.।भारतीय फिल्म उद्योग ने एक बहुमुखी और करिश्माई अभिनेता को खो दिया है। कपूर परिवार के प्रति मेरी संवेदना है, उनकी बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने भी कपूर के असमय निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि वह काफी प्रतिभावान और प्रशंसित अभिनेता थे. वह अच्छे इंसान और दोस्त थे। सुले ने ट्वीट किया, " नीतू, रणबीर, डब्बू, रीमा, चिम्पू और कपूर परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, चिंटू की आत्मा को शांति मिले. आप याद रहेंगे
-दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साउथ ईस्ट दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी ईस्ट में रहती हैं. लॉकडाउन के चलते पिता के अंतिम दर्शन के लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस के पास अर्जी लगाई थी।साउथ ईस्ट डीसीपी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने उनको मुम्बई जाने का मूवमेंट पास जारी कर दिया है
-अभिनेता ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के मरीन लाइंस इलाके के चंदनवाड़ी में किया जाएगा। लॉकडाउन के चलते अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बेहद करीबी 15 लोगों को ही इजाजत दी गई है
-अखिलेश यादव ने लिखा, युवा दिलों की धड़कन रहे बहुमुखी अभिनय-कला के धनी ऋषि कपूर जी का निधन एक युग का अंत है... भावभीनी श्रद्धांजलि!
युवा दिलों की धड़कन रहे बहुमुखी अभिनय-कला के धनी ऋषि कपूर जी का निधन एक युग का अंत है... भावभीनी श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 30, 2020
उनकी गुनगुनाती यादें यूं ही गूंजती रहेंगी:
‘चल कहीं दूर निकल जाएं...’
- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताया और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
Deeply shocked & saddened at the demise of the iconic & versatile film actor #RishiKapoor. A National Film Award winner, he acted in more than than 150 films. He endured his illness with dignity and grace. My condolences to his family, friends, fans & the entire film fraternity.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 30, 2020
-जम्मू-कश्मीर के नेता उमर अब्दुल्ला ने ऋषि कपूर के गानों को याद करते हुए लिखा, बॉबी से लेकर कर्ज तक, जमाने को दिखाने है...ऋषि कपूर के गाने सुनते हुए मेरा बचपन बीता। इन अच्छी यादों के लिए धन्यवाद।
From Bobby to Karz to Zamane Ko Dikhana Hai, your movies & some of the dialogues have been such an integral part of my childhood. You made a little hut in Gulmarg an iconic place with one song. Farewell @chintskap & thankyou for the memories. #riprishikapoor
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 30, 2020
आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने लिखा है कि रोमांटिक फ़िल्मों के अदभुत कलाकार ऋषि कपूर जी हमारे बीच नही रहे लेकिन “मेरा नाम जोकर” से लेकर “102 नाट आउट” तक उनका शानदार अभिनय हमेशा ज़िंदा रहेगा ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने चरणो में स्थान प्रदान करे और उनके परिवार को यह कष्ट सहन करने की शक्ति दे।
रोमांटिक फ़िल्मों के अदभुत कलाकार ऋषि कपूर जी हमारे बीच नही रहे लेकिन “मेरा नाम जोकर” से लेकर “102 नाट आउट” तक उनका शानदार अभिनय हमेशा ज़िंदा रहेगा ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने चरणो में स्थान प्रदान करे और उनके परिवार को यह कष्ट सहन करने की शक्ति दे। pic.twitter.com/gpeawxbcHZ
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) April 30, 2020
राजनाथ सिंह ने लिखा है कि जाने माने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन हो गया है। उन्होंने अपने अनमोल अंदाज और अदाकारी से अपने प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बनाई। दुख की इस घड़ी में मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। शांति
Anguished by the passing away of noted film actor Rishi Kapoor. He carved a special place in the hearts of his fans with his inimitable style and performances. My thoughts are with his family and fans in this hour of grief. Om Shanti.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 30, 2020
उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने लिखा है कि दिग्गज हिंदी फिल्म अभिनेता, श्री ऋषि कपूर के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। प्रतिभावान अभिनेता ने कई भूमिकाओं पर निबंध लिखे और अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए लोकप्रिय रहे। उनके निधन में, राष्ट्र ने एक प्यारा बेटा खो दिया और फिल्म उद्योग ने एक रत्न खो दिया।
Deeply saddened to learn about the demise of veteran Hindi film actor, Shri Rishi Kapoor. The talented actor essayed many roles with aplomb & was popular for his romantic films. In his passing away, the nation lost a beloved son and film industry lost a gem. pic.twitter.com/vpXvfLO29Q
— Vice President of India (@VPSecretariat) April 30, 2020
बाल कलाकार से ले कर चार्मिंग युवा, एक परिपक्व अभिनेता और फिर एक वरिष्ठ अभिनेता, आप से राब्ता बना ही रहा ! विरासत में मिली पूंजी को निभाना और उसे अगली पीढ़ी तक अक्षत-अक्षर-अनघ रूप में पहुँचाना मुश्किल काम होता है। आप ने निभाया, दिखाया, सिखाया! विदा! ॐ शांति!💐🙏😪#RishiKapoorpic.twitter.com/jH9qtc565l
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 30, 2020
Saddened to know veteran actor #RishiKapoor has passed away. It is a devastating news for his family, friends & fans. My heartfelt condolences to his close ones. May they find strength in this most difficult time. He would always be remembered for his iconic roles...
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 30, 2020
Heartbroken ... Rest In Peace ... my dearest friend #RishiKapoor
— Rajinikanth (@rajinikanth) April 30, 2020
This cannot be true! Rishi sir was my favourite man,and favourite co-star ever! I still remember being nervous around him in Shuddh Desi Romance. He would put me at ease and treat me just like a friend! Will never forget every advice,every joke he told.❤️ #RIP#RishiKapoorpic.twitter.com/dfIi935I0v
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) April 30, 2020
Noo noo rishi ji!!! You were synonymous with life itself!!My legend.. my inspiration.. my most favourite!! You truly lived life ! Will cherish my most precious moments with you.. you were so so kind n warm .apne se.#RishiKapoor .. you in my heart always.bas ya2020. Go away pic.twitter.com/CaAejejF5j
— Divya Dutta (@divyadutta25) April 30, 2020
ऋषि कपूर को खराब तबीयत के चलते दक्षिण मुम्बई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक वो पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में थे। ऋषि कपूर के भाई ने कहा था अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।